शामली: सरकारी पैसे की हो रही लूट, बिना टेंडर के हो रहे निर्माण कार्य।

शामली जनपद के गढ़ी पुख़्ता कस्बा निवासियों ने यू कस्बा गढ़ी पुख़्ता वह ठेकेदारों पर लगाए गंभीर आरोप

जनपद के गढ़ी पुख़्ता कस्बा में सरकारी पैसे की हो रही लूट। शामली जनपद के गढ़ी पुख़्ता कस्बा निवासियों ने यू कस्बा गढ़ी पुख़्ता वह ठेकेदारों पर लगाए गंभीर आरोप। इसी संदर्भ में संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम मणि अरोड़ा को सौंपा ज्ञापन एसडीएम ने गांव वासियों को निष्पक्ष जांच कराने का दिया आश्वासन ।

आरोप है कि कस्बे में बिना किसी टेंडर या ऑर्डर के हो रहे निर्माण कार्य।कस्बा गढ़ी पुख़्ता में नियम कानून को ताक पर रखकर बिना किसी टेंडर के निर्माण कार्य चल रहे हैं, और निर्माण कार्य की कोई लागत भी निर्धारित नहीं है। बारात घर के नाम पर पिछले कई दिनों से कराया जा रहा है निर्माण कार्य। निर्माण कार्य के टेंडर का एडवरटाइजमेंट 4 अगस्त 2021 को अमर उजाला अखबार में प्रकाशित किया गया और टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2021 है।

निर्माण कार्य इओ कस्बा गढ़ी पुख़्ता व ठेकेदार की मिलीभगत से सरकारी पैसे का किया जा रहा है घोटाला। परविंदर कुमार ठेकेदार जो इस निर्माण कार्य को करा रहा है. उससे बात करने पर उसने बताया कि निर्माण कार्य बिना किसी टेंडर व ठेके के ही चल रहा है । ठेकेदार ने खुद माना कि यह निर्माण कार्य गलत तरीके से कराया जा रहा है इस कार्य की अनुमानित धनराशि 849709.00 रुपए हैं। इतनी बड़ी धनराशि में केवल दो कमरों का निर्माण ही है।

बाइट नगर निवासी

Related Articles

Back to top button