लखनऊ: ‘सोना बाबू ने अपने ही पुच्चू’ का कर दिया वो हाल जिसे देखकर हर कोई रह गया दंग
अगर आपकी शादी नहीं हुई है और आप मैट्रिमोनियल साइट के जरिए अपनी दुल्हन ढूंढ रहे हैं तो थोड़ा होशियार रहें क्योंकि आजकल मैट्रिमोनियल साइट के जरिए फ्रॉड के मामले काफी सामने आ रहे हैं
Lootery dulahn: अगर आपकी शादी नहीं हुई है और आप मैट्रिमोनियल साइट के जरिए अपनी दुल्हन ढूंढ रहे हैं तो थोड़ा होशियार रहें क्योंकि आजकल मैट्रिमोनियल साइट के जरिए फ्रॉड के मामले काफी सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में देखने को मिला जहां एक लुटेरी दुल्हन शादी से पहले होने वाले दूल्हे को लाखों रुपए का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गई।
मामला 16 दिसंबर का है जब युवक की शादी होनी थी लेकिन उससे पहले ही लड़की उसे लूट कर फरार हो गई मनोज अग्रवाल नाम के युवक की मेट्रोमोनियल वेबसाइट jeevansathi.com पर एक लड़की से जान पहचान हुई।
लुटेरी दुल्हन का और उसके परिजनों का नंबर बंद हो गया…
जिसके बाद बात शादी तक पहुंची थी पर शादी होने से पहले ही लुटेरी दुल्हन ने लाखों का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गई। लुटेरी दुल्हन ने युवक से लाखों रुपए की ठगी की और उसके बाद से ही लुटेरी दुल्हन का और उसके परिजनों का नंबर बंद हो गया।
15 अगस्त को उस पर प्रियंका सिंह की रिक्वेस्ट आयी…
पुलिस ने बताया कि प्राग नारायाण रोड निवासी मनोज अग्रवाल ने जीवन साथी मेट्रीमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बना रखी थी। 15 अगस्त को उस पर प्रियंका सिंह की रिक्वेस्ट आयी। दोनों की बातचीत शुरू हुई।
ये भी पढ़ें – बेक़ाबू वाहन ने सड़क किनारे सो रहे 20 लोगों को कुचला, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
इस दौरान उसने युवक को आइएएस का पति बनने का लालच दिया। प्रियंका ने कहा कि उसने हाल में ही आयकर विभाग की नौकरी छोड़ी है, अब आइएएस की तैयारी कर रही है। जल्द ही तुम आइएएस के पति बनोगे।
प्रिंयका ने बताया कि वह मूलरूप से नदवा बिहार की रहने वाली है…..
अपनी लच्छेदार बातों में प्रियंका ने मनोज को फंसा लिया। दोनों के बीच शादी की बात शुरू हो गई। घर वाले भी तैयार हो गए। दोनों ने नंबर का आदन-प्रदान किया और उनके बीच बातचीत और वाट्सएप चैटिंग शुरू हो गई।वाट्सएप चैटिंग के दौरान प्रियंका ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं। प्रिंयका ने बताया कि वह मूलरूप से नदवा बिहार की रहने वाली है।
मनोज से उसने रुपयों की मांग की
उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। नदवा में उसकी करोड़ों की जमीन है। जिसकी वही वारिस है। इसके बाद प्रियंका ने अपनी मौसी से मनोज की मुलाकात कराई। 16 दिसंबर शादी की तिथि तय हो गई। शादी की तिथि तय होने के बाद प्रियंका ने कहा कि कहीं से उसे रुपये मिलना था नहीं मिल पाए हैं। इसलिए मनोज से उसने रुपयों की मांग की।
पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है
मनोज ने प्रियंका के खाते में पहले छह लाख और फिर चार लाख डाल दिए। रुपये खाते में पहुंचते ही प्रियंका और उसकी मौसी ओर अन्य लोगों के नंबर स्विच ऑफ हो गए। कई दिन तक नंबर जब नहीं लगे तो मनोज ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।
मैट्रिमोनियल साइट jeevansathi.com के जरिए ठगी
पूरे मामले पर एसीपी हजरतगंज रघुवेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मनोज अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी है कि उनके साथ मैट्रिमोनियल साइट jeevansathi.com के जरिए ठगी हुई है।
उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है और आपके चैनल के माध्यम से अपील करना चाहेंगे कि इस तरह के फ्रॉड के मामले लगातार सामने आते हैं तो किसी भी मैट्रिमोनियल साइट के जरिए शादी करने से पहले होशियार रहें ताकि आपके साथ इस तरह का फ्रॉड ना हो सके।
रिपोर्ट- राशिद सिद्दीकी लखनऊ
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :