YES BANK के फाउंडर राणा कपूर के खिलाफ लुकआउट नोटिस, ED हुई सक्रिय
यस बैंक के आर्थिक संकट के बाद जहां निवेशकों में भय का माहौल छाया है, वहीं YES बैंक के फाउंडर राणा कपूर की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय यस बैंक प्रकरण के बाद सक्रिय हो गई हैं। वहीं, राणा कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो गया है। लेकिन, राणा कपूर के ठिकाने का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
देर रात राणा कपूर के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी की गई है। लेकिन, वह वहां नहीं मिले। इसके बाद ही उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। ईडी ने राणा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया है। उधर, केंद्र की मोदी सरकार ने देश की जनता को विश्वास दिलाया है कि यस बैंक के ग्राहकों का पैसा नहीं डूबने दिया जाएगा।
मीडिया में चर्चा है कि राणा कपूर देश में ही नहीं हैं। वह ब्रिटेन के लिए रवाना हो चुके हैं। लेकिन, राणा ने कई मीडिया हाउस से फोन पर भी बातचीत कर खुद के भारत में होने की बात कही हैं। उन्होंने अपनी सफाई में कहा, ‘मैं 4 महीने पहले 2 हफ्ते के लिए लंदन गया था। दरअसल, मेरी बेटी को संतान हुई थी। इसलिए मैं उनसे मुलाकात करने गया था।’
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने राणा कपूर को अगस्त 2018 में यस बैंक से अहम पद छोड़ने का निर्देश दिया था। 31 जवनरी 2019 को राणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अक्टूबर 2019 में राणा कपूर और उनके ग्रुप की भागीदारी यस बैंक में घटकर 4.72 फीसदी रह गई। बता दें कि रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर रोक लगाने के बाद डिपॉजिटर के लिए अगले 1 माह के लिए अपने खाते से 50,000 रुपये निकालने की लिमिट तय कर दी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :