लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह आज राज्यसभा के लिए करेंगे नामांकन
भविष्य की संभावनाओं को मजबूत करने के लिए लिया है। साथ ही यह संदेश देने की कोशिश की है कि गठबंधन में आपसी प्यार राष्ट्रीय और सम्मान बना रहेगा।
लखनऊ : लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह आज राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे। वह रालोद और समाजवादी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार होंगे। सपा उम्मीदवार जावेद अली और सपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कपिल सिब्बल पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी 30 मई को राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे। आप को बता दें कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को राज्यसभा के लिए सपा-रालोद का संयुक्त उम्मीदवार घोषित कर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक अहम राजनीतिक कदम उठाया है. अखिलेश ने यह फैसला भविष्य की संभावनाओं को मजबूत करने के लिए लिया है। साथ ही यह संदेश देने की कोशिश की है कि गठबंधन में आपसी प्यार राष्ट्रीय और सम्मान बना रहेगा।
राज्यसभा की कुल 11 सीटों पर चुनाव हो रहा
यूपी के लिए राज्यसभा की कुल 11 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इसमें बीजेपी को 7 और सपा को तीन सीटें मिलना तय है, जबकि 11 वीं सीट के लिए दोनों दलों के बीच संघर्ष होगा। सपा की तरफ से कपिल सिब्बल और जावेद अली नामांकन कर चुके हैं। वही तीसरी सीट के लिए जयंत चौधरी आज नामांकन दाखिल करेंगे. आप को बता दें कि डिंपल यादव को तीसरे सदस्य के रूप में राज्यसभा भेजने की तैयारी चल रही थी। घटनाक्रम में बुधवार को तब मोड़ आया, जब लखनऊ में रालोद के विधायकों ने अखिलेश यादव से मुलाकात की। उन्होंने मजबूती से अपनी बात रखी और कहा कि भले ही इस बाबत वादे हुए हों या न हुए हों, लेकिन गठबंधन का सरोकार और वक्त का तकाजा यही कहता है कि जयंत को राज्यसभा भेजा जाए।
गठबंधन धर्म निभाने का फर्ज आया
भले ही समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाया हो पर दोनों ने मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ा और तमाम ऑफर के बावजूद जयंत चौधरी गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े रहे। चुनाव में भी उन्होंने पूरी ताकत लगाई। रालोद नेताओं ने यह बात रखी कि अब गठबंधन धर्म निभाने का फर्ज आया तो उससे निभाया जाना चाहिए। परिणाम यह रहा कि अखिलेश ने यह घोषणा कर दी कि उनके उम्मीदवार जयंत होंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :