लोधी महासभा ने मुख्यमंत्री से की मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की लापरवाही की शिकायत

झांसी. के डॉक्टरों एवं मेडिकल कर्मियों की लापरवाही एक नया मामला सामने आया है। राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के तत्वावधान में समाज के लोगों ने रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी के डॉक्टरों एवं मेडिकल कर्मियों की लापरवाही की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।

 

मुख्यमंत्री को शिकायत में बताया गया कि उपचार ना मिलने के कारण मेडिकल कॉलेज में भर्ती गर्भवती महिला मरीज अजीत राजपूत की धर्म पत्नी दीपका राजपूत की गर्भ में पल रहे 2 अजन्मे बच्चों समेत मृत्यु हो गई थी । जिसकी शिकायत थाना नवाबाद एवं जिलाधिकारी को परिजनों द्वारा लिखित रूप में दी गई थी लेकिन ढाई माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक आरोपी डॉक्टरों मेडिकल स्टाफ कर्मियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कोई भी वैधानिक विभागीय कानूनी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी। जिसके विरोध में आज राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा जनपद झांसी के तत्वाधान में यशेंद्र राजपूत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में लोधी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी झांसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि अविलंब दीपका राजपूत प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच कराकर आरोपी मेडिकल कर्मियों डॉक्टरों के खिलाफ वैधानिक कानूनी विभागीय कार्यवाही की जाए। अन्यथा लोधी राजपूत समाज के लोग उग्र आंदोलन के लिए बाद होंगे ।जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन झाँसी की होगी

Related Articles

Back to top button