कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दोबारा लॉकडाउन लगाने को लेकर कही ये बात…

दिल्ली में दोबारा वापस लौटे कोरोना की लहर ने कई तरह की अटकलों को जन्म दे दिया था. लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.

दिल्ली में दोबारा वापस लौटे कोरोना की लहर ने कई तरह की अटकलों को जन्म दे दिया था. लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि, दिल्ली में दोबारा से लॉकडाउन नहीं किया जाएगा. इसके अलावा जरुरी है कि, सभी लोग मॉस्क पहनें जो सबसे प्रभावकारी कदम साबित हो रहा है. मॉस्क लगाने पर दिल्ली की जनता को सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का असर भी कम हो रहा है

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का असर भी कम हो रहा है. जून के महीने में पॉजिटिविटी रेट 37 फीसदी थी जो अब घटकर 15 फीसदी पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, रविवार को दिल्ली में तीन हजार से ज्यादा केस सामने आए और दूसरी तरफ सात हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए. इसके अलावा 95 लोगों की मौत हुई.

रविवार को कोरोना वायरस के 3235 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी

आपको बता दें कि दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 3235 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी. जबकि संक्रमण से 95 लोगों ने दम तोड़ा था। राजधानी में रविवार को 21098 जांच की गई थीं. इसमें 9221 आरटी-पीसीआर जांच और 11877 रैपिड एंटीजन जांच शामिल थीं. दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 15.33 प्रतिशत है. रविवार को 7606 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस में 18 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

दिल्ली में अब तक कुल 54,49,570 जांच की गई हैं. राजधानी में अब तक कुल 4,85,405 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसमें से 4,37,801 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना वायरस की वजह से अब तक कुल 7614 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अभी कुल 39,990 सक्रिय मरीज हैं. इनमें से 27089 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. राजधानी में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 4358  हो गई है.

Related Articles

Back to top button