दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया है। यानि दिल्ली में लॉकडाउन सोमवार तीन मई की सुबह 5 बजे तक रहेगा।
ये भी पढ़ें-थायराइड को कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें
आपको बता दें कि बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 19 अप्रैल को एक हफ्ते का लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की घोषणा की थी। वहीं जिसे अब बढ़ाकर अगले सोमवार यानी 3 मई तक कर दिया गया है। वहीं इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी। सीएम केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस वार्ता करते हुए इस बात की जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने दिल्ली में हो रही आक्सीजन की कमी के बारे में भी बताया। ऑक्सीजन के प्रबंधन को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने एक पोर्टल शुरू किया है जो ऑक्सीजन की आपूर्ति के बेहतर प्रबंधन के लिए ऑक्सीजन निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं और अस्पतालों द्वारा हर दो घंटे में अपडेट किया जाएगा। केंद्रीय और राज्य की टीमें एक साथ काम कर रही हैं।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, अबतक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,69,60,172 पहुंच गया है। जिसमें से एक्टिव मामलों की संख्या 26,82,751 है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :