उत्तर प्रदेश में बढ़ सकता है लॉक डाउन, मंथन जारी
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए दो दिन का लॉक डाउन लगाया गया है. इसे आप मिनी लॉक डाउन भी कह सकते हैं. मगर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य सरकार कोरोना से लड़ने हेतु फिर से चौदह दिनों का पूर्ण लॉक डाउन लगा सकती है. हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.
बढ़ सकता है उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन, मंथन जारी
सीएम कार्यालय का ट्वीट:
यह अभियान 13 जुलाई, 2020 के साथ-साथ आवश्यकतानुसार आगे भी जारी रखा जाएगा। इससे #COVID19 तथा संचारी रोगों के संक्रमण को नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी: मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही न बरती जाए। इस अभियान के संचालन से सम्बन्धित फोटोग्राफ शासन स्तर पर उपलब्ध कराए जाएं। इस अभियान की समीक्षा मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जाएगी: मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश।
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या आठ लाख से भी ज्यादा पहुंच गयी है. प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे हालातों में लॉक डाउन की एक मात्र उपाय है कोरोना की चैन तोड़ने का.
हालाकिं अभी तो तरह जुलाई सुबह 5 बजे तक का लॉक डाउन निर्धारित है मगर हो सकता है कि कल शाम तक इसे आगे बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा की जाये।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :