बिहार: LJP अध्यक्ष ने नीतीश को चेताया, कहा- सात निश्चय हुए घोटाले की करवाऊंगा जांच,क्या है वो घोटाले

: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जोर पकड़ता जा रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर से नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है।

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जोर पकड़ता जा रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर से नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों को क्रियान्वयन करने के लिए प्रदेश सरकार का ईमानदार होना जरूरी होता है। चुनाव के बाद सरकार आते ही सात निश्चय हुए घोटाले की जांच करवाऊंगा और दोषियों को जेल भेजूंगा।

यह भी पढ़ें: इस मेढक का नाम ‘ऐशानी’ तो नई मछली का नाम भुजिया, जानें इन नये दिलचस्प प्रजातियों के नाम

चिराग पासवान ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए नीतिश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘आप सभी के आशीर्वाद से बिहार को फर्स्ट बनाने के लिए निकल पड़ा हूं। कई सारे नए साथी #बिहार1stबिहारी1st के संकल्प के साथ जुड़ कर युवा बिहार नया बिहार के लिए अपना पसीना बहा रहे हैं। आप सभी से अपील है की आने वाले 20 दिन सिर्फ बिहार में बदलाव के लिए कार्य करें ताकि हम सभी अपने बेहतर कल को सुनिश्चित कर सकें। लोजपा प्रत्याशी मेरे प्रत्याशी हैं आप सभी का एक-एक वोट सीधा मुझे मिलेगा। #असम्भवनीतीश’

यह भी पढ़ें: लखनऊ: वायु प्रदूषण को लेकर एक्शन में योगी सरकार…

चिराग पासवान ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि विकास के कार्यों को क्रियान्वयन करने के लिए प्रदेश सरकार का ईमानदार होना जरूरी होता है। पिछले 5 साल में नीतीश कुमार के राज में अफसरशाही और सात निश्चय में सिर्फ घोटाले हुए हैं। चुनाव के बाद सरकार आते ही सात निश्चय में हुए घोटाले की जांच करवाऊंगा और दोषियों को जेल भेजूंगा।

Related Articles

Back to top button