सावधान! आपके होठो को आकर्षक बनाने वाली लिपस्टिक बन सकती हैं आपकी मौत का कारण
Lipsticks that make your lips attractive can become the cause of your death:- चेहरे पर लिपस्टिक न हो तो चेहरे में वो बात नहीं आती जो आनी चाहिए.
- ये एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके बिना ज्यादातर महिलाओं का श्रृंगार अधूरा है.
- लेकिन कभी-कभार हम लिपस्टिक लगाते हुए कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं.
- जिससे हमारा पूरा लुक खराब हो जाता है.
Lipsticks that make your lips attractive can become the cause of your death:-
- हर महिला के लिए लिपस्टिक एक जरूरी फैशन एक्सेसरीज है, और हो भी क्यों ना जनाब.
- लेकिन ज़रा रुकिए और हो जाइए सावधान क्योंकि यह लिपस्टिक ले सकती है.
- आपकी जान। आपको बता दे कि एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है .
- कि लिपस्टिक लगाना सेहत के लिए खतरनाक है। इसके प्रयोग दिमाग पर असर पर पड़ता है।
- एक अमेरिका पत्रिका द्वारा कराए गए इस अध्ययन में 22 लिपस्टिक ब्रांडों को शामिल किया था।
- इनमें 55 प्रतिशत लिपस्टिकों में जहरीले तत्व की निहित मात्रा पाई गई।
- अंडरराइटर्स प्रयोगशाला में की गई जांच में 12 लिपस्टिक उत्पादों में सीसा पाया गया।
- लिपस्टिक में सीसा का उच्चतम स्तर पाया गया। बोस्टन सीसा विषाक्तता रोकथाम कार्यक्रम के चिकित्सा निर्देशक डॉक्टर्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि सीसे की कम मात्रा के संपर्क में आने से भी स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :