बहराइच : लायंस क्लब आशा द्वारा जिला जेल में बंद महिला बंदियों को बाटी गईं दैनिक वस्तुएं

बहराइच : लायंस क्लब आशा द्वारा जिला जेल में बंद महिला बंदियों को बाटी गईं दैनिक वस्तुएं

Lions Club Asha distributed daily items women prisoners : बहराइच में लायंस क्लब आशा द्वारा जिला जेल में बंद महिला बंदियों कपड़े और दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की किट उपलब्ध कराई। क्लब द्वारा जिला जेल के बाहर कैंप लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर जेल अधीक्षक सहित लायंस क्लब की तमाम महिला सदस्य मौजूद रही।

Lions Club Asha distributed daily items women prisoners

  • बहराइच में जेल में बंद महिला बंदियों की मदद के लिए लायंस क्लब आशा की महिला सदस्यों द्वारा हाथ आगे बढ़ाए गए हैं।
  • लायंस क्लब आशा की कोषाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल ने बताया कि
  • वह महिला बंदियों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं।
  • उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना का संक्रमण चल रहा है।
  • ऐसे में बहुत कुछ किया जाना संभव नहीं है।
  • बहराइच में जेल में बंद महिला बंदियों को उन्होंने कपड़े, साड़ियां सलवार सूट, साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश, कंघी,
  • जेल में बंद महिला बंदियों को उन्होंने दैनिक उपयोग की विभिन्न वस्तुओं कि किट उपलब्ध कराई है।
  • आज शाम जिला जेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महिला बंदियों को राहत किट उपलब्ध कराई गई है।
  • उक्त अवसर पर लायंस क्लब आशा की अध्यक्ष सहित संगठन की अनेकों सदस्य और जेल अधीक्षक मौजूद रहे।
  • #Lions #Club #Asha #distributed #daily

Related Articles

Back to top button