कन्नौज: हाईटेंशन लाइन का फाल्ट ठीक करने के दौरान लाइनमैन को लगा करंट, मौत

हाईटेंशन लाइन का फाल्ट ठीक करते लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसएसओ ने भूलवश बिजली सप्लाई शुरू कर दी थी।

कन्नौज। हाईटेंशन लाइन का फाल्ट ठीक करते लाइनमैन (Lineman ) करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसएसओ ने भूलवश बिजली सप्लाई शुरू कर दी थी। जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रखवा दिया है।

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के परीक्षितपुर गांव निवासी जबर सिंह (35) छिबरामऊ डिवीजन के सरसैया फीडर में संविदा पर लाइनमैन के पद पर तैनात था। शनिवार की देर रात रामाश्रम फीडर पर शटडाउन लेकर हाईटेंशन लाइन का फॉल्ट ठीक कर रहा था।

ये भी पढ़ें – मेरठ: एक और लव जिहाद, मुस्लिम लड़की ने मंदिर में जाकर…..

इसी दौरान फीडर पर ड्यूटी कर रहे एसएसओ योगेंद्र ने बिना जानकारी दिए बिजली सप्लाई शुरू कर दी। इससे लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया।

ये भी पढ़ें – हमीरपुर: शराब के ‘नशे में धुत कलयुगी बाप’ ने मासूम के साथ किया ये ‘खौफनाक काम’

करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस ने शव क कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रखवा दिया।

Related Articles

Back to top button