बिजनौर: बारिश ने बढ़ाई ठंड, ठिठुरी जिंदगी

आज बिजनौर में हुई हल्की बारिश ने तापमान काफी गिरा दिया। बादल छाए रहने से सूरज के दर्शन नहीं हुए और हल्का कोहरा भी छाया रहा। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया।

आज बिजनौर में हुई हल्की बारिश ने तापमान (temperature) काफी गिरा दिया। बादल छाए रहने से सूरज के दर्शन नहीं हुए और हल्का कोहरा भी छाया रहा। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवा चलने, बूंदबांदी और पहाड़ों पर बर्फ गिरने के कारण मौसम में तब्दीली आई है।

चाय की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई लोगों ने जमकर चाय की चुस्कियां ली

ठंड (temperature)में अभी और इजाफा होगा। आज सुबह मौसम में बदलाव आया, रुक-रुक कर बारिश होने से सर्दी के चलते कई लोग घरों में ही कैद रहे। इसके अलावा चाय की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई लोगों ने जमकर चाय की चुस्कियां ली।

ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…

शहरवासियों को सूरज के दर्शन नहीं हुए

सर्दी (temperature) की पहली बारिश से आज मौसम का मिजाज ठंडा हो गया है। सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रुक रुक कर जारी रहा। इससे शहरवासियों को सूरज के दर्शन नहीं हुए।

ये भी पढ़ें – लखनऊ: मुस्लिम जोड़े को लव जिहाद के नाम पर पीटने वाले पुलिस अधिकारी हों निलंबित- शाहनवाज आलम

वहीं, बारिश होने से चली शीत लहर से लोग घरों में ही कैद रहे। यह इस सीजन की पहली शीत लहर है। बिजनौर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और हवाएं चल रही थीं।

Related Articles

Back to top button