कासगंज: रिटायर्ड पीएसी कर्मी की जीवन की कमाई, बैंक के खाते से गायब
सेवानिवृति पीएसी कर्मी के साढ़े नौ लाख रुपये बैंक खाते से गायब होने का मामला सामने आया है। पीएसी कर्मी ने बैंक कर्मियों की मिली भगत बताते हुए, बैंक कर्मी व एक अज्ञात के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।
कासगंज जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला मलिखान निवासी पीएसी से रिटायर्ड आनंद कुमार पुत्र डम्मर सिंह ने पटियाली कोतवाली में बैंक कर्मी व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह पीएसी आगरा की पन्द्रवीं बटालियन से रिटायर्ड होकर आया था।
रिटायरमेंट पर मिली साढ़े नौ लाख रु. की धनराशि को उसने दरियावगंज की भारतीय स्टेट बैंक में जमा कर दिए। इसके बाद 13 से 17 जुलाई के बीच उसके खाते से रुपये निकाल लिए गए। उसे इस बात का पता 18 जुलाई को चला जब उसके मोबाइल फोन पर 85 हजार रु. निकालने का मैसेज आया। जिसके बाद वह हड़बड़ाहट में बैंक पहुंचा, वहां जाकर जानकरी ली तो पता चला कि उसके खाते से साढ़े नौ लाख रु. निकाले जा चुके हैं, केवल उसके खाते में अब 950 रु. बचे हैं।
इतना सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। बैंक प्रबंधक द्वारा संतोष जनक जबाब न मिलने पर उसने पटियाली कोतवाली में बैंक कर्मी व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन कर रही है।
बाइट-आनंद कुमार, पीड़ित।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :