देवरिया के लाल इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव के संघर्षों का सफर
The UP Khabar
लखनऊ : Awnish Yadav:- इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्रसंघ भवन राजनैतिक रूप से देश भर में बेहद सशक्त और मजबूत माना जाता है।छात्रसंघ की प्राचीर से निकले दिग्गज नेताओं की लंबी फेहरिस्त है। लंबे समय तक देश की संसद से लेकर सत्ता तक यहां के छात्र नेताओ की धमक रही है।
जिसका सिलसिला आज तक जारी है। शिक्षा की प्रखरता के लिए दुनियां भर में विख्यात पूरब का ऑक्सफोर्ड कहां जाने वाला विश्वविद्यालय सियासत में लोकतंत्र की नर्सरी और छात्र राजनीति की पाठशाला कहा जाता है। देश में राजनीतिक बयार को तय करने वाला छात्र संघ माना जाता रहा है।
जिस छात्रसंघ भवन का जलवा देश की राजनीति में दशको तक कायम रहा। उस छात्रसंघ पर पूर्वांचल के देवरिया जिले की मजबूत पकड़ रही। आजादी के बाद से लेकर अब तक विश्वविद्यालय को पांच अध्यक्ष देने वाली देवरिया की धरती रही है। बता दें छात्र राजनीति 1958 के दौर से देवरिया और पूर्वांचल का जो सिलसिला विश्वविद्यालय में शुरू हुआ वह 2018 के छात्रसंघ तक लगातार बरकरार रहा है।
AwnishYadav:-
आज हम बात कर रहे हैं उसी देवरिया माटी के लाल अवनीश यादव के बारे में. अवनीश आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अवनीश जितने ही अच्छे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे हैं उतने ही सशक्त पार्टी के सक्रीय नेता भी रहे हैं.
एक बार इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के परिणाम आने के बाद हॉलैंड हाल हॉस्टल में बम बाजी और आगजनी के साथ जमकर हंगामा भी हुआ था। जिसके बाद विवि कैम्पस सहित सभी छात्रावास छावनी में तब्दील रहा। इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा कमरों को आग के हवाले कर दिया गया। तीन बाइक सहित छात्र नेताओं के सभी दस्तावेज जलकर ख़ाक हो गए थे।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के परिणाम आने के बाद अवनीश यादव सहित कई अन्य साथियों के कमरे को आग के हवाले कर दिया गया था।
आपको बता दें कि अवनीश सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव व सपा संरक्षक सिंह यादव को राजनीति में अपना आदर्श मानते हैं। पद चिन्हों पर चलकर राजनीति में सक्रीय हैं। अवनीश विश्वविद्यालय के छात्रों की लड़ाई लड़ते हुए कई बार जेल भी जा चुके हैं. अवनीश इस समय इलाहाबाद विश्वविद्यालय से लॉ की पढाई भी कर रहे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :