LG के मोबाइल फोन बंद, स्टॉक खत्म करने में जुटी कंपनी

दुनियाभर में इलेक्ट्रानिक गुड्स के लिए मशहूर एलजी इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी ने अब दुनिया भर में अपना मोबाइल कारोबार बंद करने का एलान किया है।

दुनियाभर में इलेक्ट्रानिक गुड्स के लिए मशहूर एलजी इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी ने अब दुनिया भर में अपना मोबाइल कारोबार बंद करने का एलान किया है। बताया जा रहा है की पूर्ण रूप से 31 जुलाई तक LG के मोबाइल फोन बंद किए जा सकते है।

ये भी पढ़ें-जानिए मौत के दिन आखिर क्या हुआ था एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ

हालांकि कुछ मॉडल उसके बाद भी बाजारों में मिलने की संभावना हैं। 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार एलजी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलेविजन सेट निर्माता और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी है।

अपने उत्पादों को लेकर दुनिया भर में प्रसिध्द है LG

एलजी एक कोरियाई कंपनी है। जिसकी स्थापना 1958 में की गई थी। इसके साथ ही एलजी 80 से ज्यादा देशों में अपने उत्पादों की सप्लाई देता है। जिसमे मोबोइल फोन के अलावा माइक्रोवेव, टेलेविन, रेफ्रिजरेटर, मूवीप्रोजेक्टर, वॉशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, एयर कंडीशनर समेत कई उत्पाद शामिल है।

 

Related Articles

Back to top button