लेक्सस इंडिया ने भारत में लॉन्च की ये शानदार एसयूवी, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

लेक्सस इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी  NX 350h को लॉन्च कर दिया है इस एसयूवी को 3 वेरिएंट्स Exquisite, F-Sport, और Luxury में उतारा है

लेक्सस इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी  NX 350h को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस लक्जरी SUV को 3 वेरिएंट्स Exquisite, F-Sport, और Luxury में उतारा है। इसकी कीमत एक्सक्लूसिव ट्रिम के लिए 64.90 लाख , एफ-स्पोर्ट वेरिएंट के लिए 71.60 लाख और लक्जरी ट्रिम के लिए 69.50 लाख रुपये रखी है। सभी की कीमत एक्स-शोरूम है। अब लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, वोल्वो एक्ससी60, ऑडी क्यू5 और हाल ही में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू एक्स3 फेसलिफ्ट जैसी कारो से होगा।

इस एसूवी मे आपको  2.5L पेट्रोल मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 189 bhp की पीक पावर जनरेट करता है । इसका इंजन 240 बीएचपी काF आउटपुट देता है। एनएक्स 350एच के फ्रंट और रियर एक्सल इलेक्ट्रिक मोटर्स से जुड़ा है, जो इसके चारों टार्यर को पॉवर देता है। नई NX 350h में लंबे हुड के साथ स्पिंडल ग्रिल और नए खास बम्पर देखने को मिलते है। पुराने स्प्लिट-टाइप डिजाइन की जगह हेडलैम्प्स अब सिंगल-पीस यूनिट के साथ आते है। लेक्सस एनएक्स 350एच में बड़ी 14-इंच टचस्क्रीन दी गई है। हालांकि इसके कुछ वेरिएंट में 9 इंच का छोटा टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मिलेगा इसमें आपको 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, रेन-सेंसिंग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे कई सारे अन्य फीचर्स भी दिए गए है।

 

 

Related Articles

Back to top button