बिजनौर: वन विभाग की लापरवाही से जंगल से रिहायशी इलाकों में घुस रहे तेंदुए

वन विभाग की लापरवाही की वजह से बिजनौर में आए दिन तेंदुआ जंगल से रिहायशी इलाकों में रुख कर रहे है जिसकी वजह से लोग तेंदुए के हमले के शिकार में जान भी गवाते रहते है ।

वन विभाग की लापरवाही की वजह से बिजनौर में आए दिन तेंदुआ जंगल से रिहायशी इलाकों में रुख कर रहे है जिसकी वजह से लोग तेंदुए के हमले के शिकार में जान भी गवाते रहते है . ऐसा ही कुछ हुआ उस वक़्त जब नर मादा तेंदुए अपने तीन शावको के साथ एक निजी अस्पताल में घुस आया तेंदुए को देख अस्पताल के इर्दगिर्द अफरा तफरी मच गई बा मुश्किल लाठी डंडो से नर मादा के जोड़े को तो जंगल मे खदेड़ दिया लेकिन तीन शावक अस्पताल में ही छूट गए जिसकी वजह से वन विभाग ने चोकसी बढ़ा दी है.

 

निजी यश अस्पताल व एसएसडी कॉलेज जो 50 बीघे में फैला हुआ है। सुबह 7 बजे के वक़्त अचानक तीन तेंदुए के शावक अस्पताल में घुस आए साथ मे नर मादा तेंदुए भी मौजूद थे।तेंदुए को देखते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई अस्पताल व कॉलेज के स्टाफ ने जान जोखिम में डालकर नर मादा तेंदुए को तो जंगल की और खदेड़ दिया लेकिन तीन शावक अस्पताल में ही रह गए।अस्पताल के चैयरमैन ने वन विभाग व प्रशासन को सूचना दे दी है।वन कर्मियों की अस्पताल में डयूटी लगा दी गई है साथ ही वन विभाग ने अस्पताल के इर्दगिर्द न जाने की लोगो को हिदायत दी है .

बाइट:-रनवीर सिंह चौहान चैयरमैन यश अस्पताल

 

रिपोर्ट:-फैसल खान बिजनौर

Related Articles

Back to top button