लखनऊ:- 10 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पाइप लाइन में पकड़ा गया तेंदुआ

लखनऊ:- 10 घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद पकड़ा गया तेंदुआ. किसान पथ के पाइप लाइन में छिपे बैठे तेंदुए को पकड़ा गया.

वन विभाग द्वारा देर रात लगाए गए जाल में ट्रैप हुआ तेंदुआ. सुबह वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू कर ऑपेरशन किया पूर. रात भर इलाके में डीएफओ, ज़ू निदेशक, रेंज अफसर मोहनलालगंज ने किया था कैम्प.

पुलिस अफसरों ने भी स्थानीय फ़ोर्स के साथ डाला था डेरा-

डीसीपी साउथ रईस अख्तर, एसीपी मोहनलालगंज संजीव सिन्हा, एसएचओ गोसाईंगंज धीरेंद्र प्रताप कुशवाह, एसएचओ शुशांत गोल्फ सिटी अजय सिंह भी रहे थे मौजूद-

रात से लेकर भोर सुबह तक गोसाईंगंज और शुशांत गोल्फ की पुलिस ने इलाके में कई थी घेराबन्दी.

आज सुबह जाल में ट्रैप हुआ ढाई महीने से लखनऊ में खुला घूम रहा तेंदुआ-

शुशांत गोल्फ थाना क्षेत्र के नूरपुर बेहटा गाव से सटे किसान पथ के नीचे लगे पाइप लाइन से पकड़ा गया तेंदुआ.

Related Articles

Back to top button