सुल्तानपुर में 105 रुपए सालाना आय दिखाने वाला लेखपाल सस्पेंड
शहर में 105 रुपए सालाना आय दिखाने वाला लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है तो वही बड़ी बात यह रही कि आय प्रमाण पत्र पर तहसीलदार की डिजिटल मुहर भी लगी हुई थी।
सुल्तानपुर (Sultanpur) । शहर में 105 रुपए सालाना आय दिखाने वाला लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है तो वही बड़ी बात यह रही कि आय प्रमाण पत्र पर तहसीलदार की डिजिटल मुहर भी लगी हुई थी। बताते चलें कि सुल्तानपुर (Sultanpur) में बीते दिनों एक लेखपाल का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया था। जयसिंहपुर तहसील के लेखपाल ने एक युवक के आय प्रमाण पत्र में परिवार की आय 105 रुपए सालाना दर्शायी थी। बड़ी बात यह रही कि आय प्रमाण पत्र पर तहसीलदार की डिजिटल मुहर भी लगी हुईं थी। फिलहाल एसडीएम ने जांच के बाद लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है।
इसे भी पढ़ें – सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन को सपा कार्यकर्तायों ने बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया
दरअसल ये पूरा मामला जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर गांव का है।जहाँ गांव निवासी अंशुमान मिश्रा पुत्र प्रदीप कुमार मिश्रा को विद्यालय में आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता हुई तो उसने कुछ दिन पहले नजदीकी जन सुविधा केंद्र से आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। जिस पर हल्का लेखपाल देवमणि उपाध्याय ने रिपोर्ट लगाते हुए दर्शाया कि आवेदक व उसके परिवार की मासिक आय महज 8 रुपए 75 पैसा और वार्षिक आय 105 रुपए है।
इतना ही नहीं जयसिंहपुर तहसीलदार हृदय राम तिवारी ने भी हस्ताक्षर करते हुए बीते 14 नवंबर को आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया। आवेदक ने जब 17 नवंबर को जनसुविधा केंद्र से आय प्रमाण पत्र निकाला तो उसमें लगी आय को देख कर वह दंग रह गया। मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम ने जांच के आदेश दिए। जांच में दोषी पाए जाने पर लेखपाल देवमणि उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :