आजमगढ़ : “अंडर टेबल” के खेल में फंसे लेखपाल, तत्काल प्रभाव से निलंबित

जिलाधिकारी आजमगढ़ ने कार्यवाही करते हुए कहा की किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार को टॉलरेट्स नहीं किया जायेगा

लालगंज तहसील अंतर्गत पल्हना इलाके में लेखपाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास के आवंटन को लेकर घूस लेने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें लेखपाल का नाम कृपा निधान गुप्ता बताया गया है। जो पल्हना इलाके में पोस्टेड हैं। तेजी से हुए इस वायरल वीडियो का संज्ञान अब जिला अधिकारी आजमगढ़ ने लिया है। कार्रवाई करते हुए पल्हना के लेखपाल को निलंबित कर दिया है। उनका कहना है कि किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार को टॉलरेट्स नहीं किया जायेगा।

तत्काल प्रभाव से लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। लालगंज तहसील अंतर्गत पल्हना ब्लॉक के लेखपाल का इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है। किस तरह से वह प्रार्थी से पैसे की मांग करता है। रुपए लेने के बाद दोबारा और पैसे लेने की डिमांड भी करता है। यह सारा मामला कैमरे में कैद हो गया और इसको इलाके में तेजी से वायरल भी कर दिया गया है। जिसकी चर्चा अब इलाके में जोरों पर है।

इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ राजेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से पल्हना के लेखपाल को निलंबित कर दिया है। यह सख्त हिदायत दी है कि इस तरह के भ्रष्टाचार को नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी इस प्रकरण में भी लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ जांच भी गठित कर दी गई है।

राजेश कुमार (जिलाधिकारी आज़मगढ़)

रिपोर्टर : अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button