यूपी में ठाकुर-राज, न्याय दिलाने में बेबस दिखे सत्ता पक्ष के विधायक
यूपी में ठाकुर-राज, न्याय दिलाने में बेबस दिखे सत्ता पक्ष के विधायक
Legislators ruling party looked helpless: दिल्ली विधान सभा के मुख्य सचेतक और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता- दिलीप पांडेय ने ये कहा है।
- UP में बीजेपी सरकार द्वारा फैलाए गए भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि
- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर के विधायक का ऑडियो सुनवाया
- जिसमें विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल अपने समाज की बेटी को न्याय दिलाने में बेबस दिखे।
Legislators ruling party looked helpless
- दिलीप पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 94 प्रतिशत जनता भी योगी पर वही आरोप लगा रही है
- जिस बात का आम आदमी पार्टी ने विरोध किया था।
- उन्होंने कहा कि सरकार के सत्ता पक्ष का विधायक अगर किसी गरीब परिवार की बेटी को न्याय दिलाने में बेबस है
- तो यह बेहद शर्मनाक है। आम आदमी पार्टी ने एसटीएफ को “स्पेशल ठाकुर फोर्स” कहा
- तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बौखला गए, लेकिन अब बीजेपी विधायक खुल कर कह रहे हैं
- कि प्रदेश में ठाकुरों की सरकार चल रही है।
दिलीप पांडेय ने कहा कि बीजेपी, प्रदेश में 24 करोड़ जनता द्वारा चुनी हुई
- सरकार नहीं बल्कि केवल ठाकुरों की सरकार बन कर रह गई है।
- सरकार का टिकना तब तक ही संभव है अगर सरकार जनता की अभिभावक बन कर काम करे।
- आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि
- सरकार ठाकुरों के लिए बेशक काम करे लेकिन पुलिस की नज़र में अपराधी को एक ही नज़र से देखना चाहिए
- क्योंकि अपराधी की कोई जाति नहीं होती बल्कि वह सिर्फ एक अपराधी होता है।
- वैभव महेश्वरी ने कहा कि एक गरीब बेबस बनिया की बेटी को न्याय दिलाने के नाम पर
- भाजपा विधायक के मुँह से प्रदेश की सच्चाई सामने आ ही गयी।
- उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी योगी से विनम्रता से कहना चाहती है
- कि ठाकुरों के लिए काम करने पर पार्टी को ऐतराज नहीं है
- , लेकिन सरकार को समाज के दूसरे वर्गों के साथ भी सहानुभूति रखनी चाहिए।
- इसके बाद ही बीजेपी पूरे प्रदेश की सरकार बनेगी, नहीं तो केवल वर्ग विशेष की आवाज़ बन कर रह जाएगी।
- पार्टी के प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि भाजपा के साथ वैश्य समाज की हमेशा सहानुभूति रही है।
- ज़्यादातर यह वर्ग व्यापारिक गतिविधियों से जुड़ा रहता है।
- जबसे बीजेपी की सरकार बनी है तब से लगातार वैश्य वर्ग को परेशानियां हुई हैं।
- सरकार के नोट बंदी और जीएसटी लागू करने के निर्णय से सबसे ज्यादा नुकसान व्यापर का हुआ है।
- वर्ग विशेष के लोग इस शांतिप्रिय समाज की बेटियों से छेड़छाड़ कर हैं
- लेकिन उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है।
- वैभव महेश्वरी ने कहा कि यह भयावह स्थिति है।
- पुलिस और प्रशासन भी इन आपराधिक घटनाओं में साथ देता पाया गया।
- प्रदेश में न 6 प्रतिशत वर्ग विशेष की जनता से सरकार नहीं बनी है न ही चल पाएगी।
- #Legislators #ruling #party
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :