जानिए कैसे बनाएं आसानी से होली के रंगों को घर पर
होली का दिन नजदीक आ रहा है ऐसे में बाजार में मिलने वाले रंग में केमिकल होते हैं।
जो न केवल आप के बालों को नुकसान पहुचाता हैं बल्कि ये आप के स्किन के लिए भी नुकसानदायक होते हैं।
जिससे शरीर में कई बार जलन,खुजली और रैशेज की समस्या हो सकती है।
इन समस्या से बचने और होली बिंदास होकर खेलने के लिए अच्छा होगा कि आप घर में ही कुछ चीजों की मदद से प्राकृतिक रंग बनाएं।
आइए जानते हैं इसे कैसे बनाया जाए—-
लाल रंग को कैसे बनाएंः
- लाल रंग बनाने के लिए लाल चंदन का इस्तमाल करें ।इससे त्वचा मुलायम रहता हैं।
- इसके पाउडर को गुलाल, पेस्ट को तिलक तथा तरल को रंग के रूप में प्रयोग किया जा सकता है
- गीला रंग बनाने के लिए दो चम्मच लाल चंदन को एक लीटर पानी में डालकर उबाल लें। ठंडा करके प्रयोग करें।
- गुड़हल के सूखे फूलों को पीस कर आप सूखा लाल रंग प्राप्त कर सकते हैं। मात्रा बढ़ाने के लिए इसमें कोई आटा मिला लें।
- सिंदूरिया के बीज पीसकर सूखा लाल रंग प्राप्त किया जा सकता है। गीला रंग बनाने के लिए इसकी दो चम्मच मात्रा को एक लीटर पानी में घोल लें।
- अनार के लाल दानों और छिलके को पानी में उबाल कर हल्का लाल रंग बनाया जा सकता है।
- ठंडा होने पर इसका इस्तमाल करें।
पीला रंग
1. हल्दी में बेसन को दोगुनी मात्रा में मिला कर आप बढि़या सूखा पीला रंग बना सकते हैं। बेसन न हो तो मुल्तानी मिट्टी का आप प्रयोग कर सकते हैं।
गीले रंग के लिए एक लीटर पानी में दो चम्मच हल्दी डाल कर उबाल लें। ठंडा करके प्रयोग करें।
2. अमलतास, गेंदा, क्राइसेन्थिमम, काले बबूल आदि के फूलों की पंखुडि़यों से पीले रंग के विभिन्न शेड प्राप्त किये जा सकते हैं। इनकी पंखुडि़यों को छाया में सुखाकर पाउडर बना लें।
हरा रंग
1. मेंहदी को गेंहू के आटे, मैदे के साथ बराबर मात्रा में मिला लें। गीले रंग के लिये दो चम्मच मेंहदी का पाउडर को एक लीटर पानी में डाल कर रात भर के लिये छोड़ दें और सुबह रंग छान लें।
2. गुलमोहर की सूखी पत्तियों को पीस कर अबीर बनाया जा सकता है।
3. पालक,गेंहू, व जौ की नरम पत्तियों को पीस कर हरा रंग बना सकते है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :