पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर अभी-अभी आई बड़ी खबर, अबुधाबी में खेले जाएंगे बचे हुए 20 मैच

पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन का दोबारा आयोजन यूएई में पांच जून से हो सकता है. पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन को कोरोना वायरस की वजह से मार्च में स्थगित करने का फैसला किया गया था.

कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने कहा कि पीसीबी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अधिकारियों के बीच करार हुआ है जिसमें खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रसारण कार्य से जुड़े कर्मचारियों के लिये 10 दिन के कड़े पृथकवास की व्यवस्था भी शामिल है।

कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने पीसीबी और संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों के बीच हुए करार के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस करार में खिलाड़ियों, अधिकारियों और टेलीकास्ट से जुड़े कर्मचारियों के लिए 10 दिन के कड़े क्वारंटीन की व्यवस्था भी शामिल है. इकबाल ने कहा, ”क्वारंटीन पीरियड के दौरान नियमित तौर पर कोविड-19 के टेस्ट भी किये जाएंगे.”

पाकिस्तान सुपर लीग 2021 में अब तक केवल 14 मैच खेले गए हैं। यह मैच पाकिस्तान में खेले गए थे, लेकिन बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में कोरोना वायरस मामलों के कारण इसे चार मार्च को स्थगित कर दिया गया था। कुछ खिलाड़ी और अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए गए थे।

Related Articles

Back to top button