बलिया: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद का बड़ा बयान, बोले-प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री निर्वंश हैं….

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने के लिए राज्य विधि आयोग द्वारा कानून का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करने पर सपा नेता एवम नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बड़ा बयान दिया है ।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने के लिए राज्य विधि आयोग द्वारा कानून का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करने पर सपा नेता एवम नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बड़ा बयान दिया है । प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने यहां तक कह डाला कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री निर्वन्स, यानी बे औलाद हैं, इसी लिए वे जनसंख्या नियंत्रण कानून ला रहे हैं।

श्री चौधरी नें कहा कि यह सरकार का अंत है क्योंकि ऐसा ही 20 सूत्रीय कार्यक्रम इंदिरा गांधी लेकर आई थीं और 77 में जनता नें सफाया कर दिया था। जबरन नसबंदी के नाम पर कागजों में फर्जी तौर पर पेड़ ,पौधे,पशु पक्षी सबकी नसबंदी की गई थी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह काम मोबलाइजेशन से किया जा सकता है।

कानून से दंडात्मक करीवाई होती है।जनसंख्या न बढ़े यह सच है । जनसंख्या प्राकृतिक देन है। पी एम और सी एम निरवंश हैं । इसलिए जो चाहे वो कानून लाएं। जनता से उन्हें प्रेम नही परिवार नही लिहाज़ा उन्हें परिवार का दर्द नही पता। औलाद वाले होते तो बेटे दर्द मालूम होता पत्नी का दर्द मालूम होता है परिवार का दर्द मालूम होता ।

Reporter- S.Asif Hussain zaidi

Related Articles

Back to top button