मां लक्ष्मी की ऐसे करें विशेष पूजा, कभी नहीं होगी पैसे की किल्लत

वैसे तो ईश्वर की पूजा करने और उनका स्मरण करने के लिए किसी दिन या तारीख का इंतजार नहीं किया जाता है. जब भी आप अपने मन की शांति और लाइफ में परेशानी महसूस करते हैं तो ईश्वर की याद आ ही जाती है.

वैसे तो ईश्वर की पूजा करने और उनका स्मरण करने के लिए किसी दिन या तारीख का इंतजार नहीं किया जाता है. जब भी आप अपने मन की शांति और लाइफ में परेशानी महसूस करते हैं तो ईश्वर की याद आ ही जाती है. लेकिन फिर भी कुछ ऐसे खास दिन देवी-देवताओं की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. उन्हीं में धन की देवी लक्ष्मी (laxami ji) की पूजा अगर शुक्रवार को की जाती है तो वो अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाती हैं और उनकी प्रार्थना को स्वीकार कर लेती हैं. अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो मां लक्ष्मी की शुक्रवार को पूजा करने से आपकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी. इसके साथ ही मनचाहा फल मां लक्ष्मी (laxami ji) अपने भक्तों को देती हैं.

मां लक्ष्मी (laxami ji) आसन कमल के फूल पर है और हाथ में भी कमल धारण किए हुए हैं. शास्त्रों में इनके निवास को लेकर कहा गया है कि, ये कमलवन में रहती हैं. उन्हें धन की देवी कहा जाता है और शुक्रवार को इनकी विशेष पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में कहा गया है कि, शुक्रवार को व्रत रखने के बाद शाम को मां लक्ष्मी (laxami ji) की पूजा करने से घर की दरिद्रता दूर होती है. अगर आपको पैसों की किल्लत रहती है तो 7, 11 या फिर 21 शुक्रवार को व्रत रखने से आपकी समस्या दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें – बस ये छोटा सा उपाय चुटकियों में आपकी समस्याएं करेगा छू-मंतर, पूरी होगी हर मनोकामना

मां लक्ष्मी (laxami ji) की पूजा करते समय लाल फूल चढ़ाएं, सफेद चंदन का उन्हें तिलक लगाएं और चावल की बनी खीर का भोग लगाएं और उसे प्रसाद में सबको बांचकर खुद भी व्रत खोलते समय उसको खाएं. इससे आपकी समस्याएं दूर होंगी.अगर आप मां लक्ष्मी की हर दिन विधिवत पूजन नहीं कर पा रहे हैं, तो हर शुक्रवार मां लक्ष्मी (laxami ji) की आरती का पाठ जरूर करें. ऐसा करने से आपके सारे पापों का नाश हो जाएगा और मां की कृपा प्राप्त होगी. जातक इस बात का ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी (laxami ji) की आरती का उच्चारण गलत न हो, क्योंकि गलत उच्चारण के साथ आरती गाने से फल प्राप्त नहीं होता.

Related Articles

Back to top button