बड़ी खबर: उन्नाव गैंगरेप मामले में पीड़िता का केस लड़ने वाले वकील की मौत

उन्नाव के माखी गैंगरेप कांड में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ पीड़िता का केस लड़ने वाले वकील की मौत हो गई है.

उन्नाव के माखी गैंगरेप कांड में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ पीड़िता का केस लड़ने वाले वकील(lawyer) की मौत हो गई है. पीड़िता के वकील(lawyer) महेंद्र सिंह का एक्सीडेंट के बाद से दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था. एक्सीडेंट में वकील महेंद्र सिंह के कई अंग बुरी तरह से बर्बाद हो गए थे. जिसके बाद से लगातार एम्स में उनका इलाज किया जा रहा था.

बता दें कि, 28 जुलाई 2019 को, पीड़िता अपने चाचा, चाची और वकील(lawyer) के साथ उनकी कार में केस के सिलसिले में यात्रा कर रही थी. तभी हाइवे पर एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिससे पीड़िता के परिजनों की मौत हो गई, जबकि वो और उनके वकील(lawyer) गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में सेंगर पर हत्या, हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश और आपराधिक धमकी के लिए मामला दर्ज किया गया था. एफआईआर में सेंगर के भाई मनोज सिंह सेंगर, शशि सिंह और उनके सहयोगियों सहित 10 लोगों को नामजद किया गया था.

ये भी पढ़ें – यादों में अम्मा : लोगों के दिलों पर राज करने वालीं जयललिता के प्यार की कहानी रह गई थी अधूरी

मालूम हो कि, उन्नाव के माखी गांव की रहने वाली युवती ने पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ और मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी. वहीं कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप के अलावा पीड़िता के पिता की हत्या का भी आरोप लगा है. आरोपों से घिरे कुलदीप सिंह सेंगर को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया था और उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी.

उन्नाव रेप केस के दोषी भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सेंगर को सजा सुनाते हुए 25 लाख रुपये जुर्माना का भी ऐलान किया था.

Related Articles

Back to top button