साल 2022 में लांच हो सकती हैं मारुति सुजुकी की New Alto, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

साल 2021 नेक्स्ट जेनरेशन सेलेरियो (Celerio) लॉन्च करने के बाद मारुति सुजुकी अपने मौजूदा लाइन-अप और मजबूत करने के इरादे से इसे अपडेट करने की तैयारी में है.

कंपनी ने अपने लाइन-अप को अपडेट करते हुए कम पैसों में कार खरीदने वाले लोगों को भी ध्यान में रखा और नई ऑल्टो लाने की तैयारी कर ली है. मारुति सुजुकी नई ऑल्टो (New Alto) लाने वाली है. नई ऑल्टो को साल 2022 में ही लॉन्च किया जा सकता है.

वीडियो में दिख रहा है कि नई ऑल्टो के डिजाइन डीटेल्स छिपाने के लिए उस पर काले कपड़े का मोटा कवर डाला गया था. वीडियो में देखने से लगता है कि नई मारुति ऑल्टो का साइज पुरानी के मुकाबले थोड़ा बड़ा होगा. यह कुछ-कुछ टॉल-ब्यॉय हैचबैक जैसी हो सकती है.

इसका डिजाइन कुछ-कुछ नई सेलेरियो से मिलता-जुलता हो सकता है. इसके फ्रंट को बदला गया है, बड़े ग्रिल और नया डिजाइन दिया गया है. हालांकि, साइड प्रोफाइल सिंपल है. यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी ऊंची भी हो सकती है.  नई मारुति ऑल्टो 800 कंपनी के लाइटवेट HEARTECT प्लैटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है.

Related Articles

Back to top button