गेमिंग लवर्स के लिए भारतीय मार्किट में लांच हुआ Asus ROG Phone 5, यहाँ देखें इसका मूल्य
गेमिंग फोन के लिए जाने जाने वाली कंपनी Asus ने अपनी लेटेस्ट सीरीज ROG Phone 5 भारत में लॉन्च कर दी है. इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं. कंपनी ने ROG Phone 5, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate को भारतीय बाजार में उतारा है. सबसे खास बात ये है कि इसमें एक मॉडल में 18 GB रैम दी गई है, जो इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है. आइए जानते हैं और क्या-क्या है फोन में खास.
Asus ROG Phone 5 256GB 12GB RAM एक बढ़िया स्मार्टफोन फोन है। इसका वजन 242 grams है और इसकी मोटाई 10.29 mm है। Asus ROG Phone 5 256GB 12GB RAM में 6.78 inches (17.22 cm) और 2448 x 1080 Pixels डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो है। इसमें 12.0 का रैम और 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए तक बढ़ा सकते हैं। Asus का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000 mAh बैटरी दी गई है।
फोन में Octa core (2.84 GHz, Single core, Kryo 680 + 2.42 GHz, Tri core, Kryo 680 + 1.8 GHz, Quad core, Kryo 680) प्रोसेसर है और अड्रेनो Adreno 660 जीपीयू दिया गया है। कैमरे की बात करें तो Asus ROG Phone 5 256GB 12GB RAM में अपर्चर F2.5के साथ 108.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं। Asus ROG Phone 5 256GB 12GB RAM की भारत में कीमत 63999 है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :