आजमगढ़: हाजीपुर गोला मार्ग निर्माण को ग्रामीणों ने रोका मौके पर ही जमकर किया प्रदर्शन
लेखपाल भदौरा मकरंद के द्वारा भूमि की पैमाइश ना करके कुछ राजनीतिक व्यक्तियों के दबाव में गलत आख्या दी गई है। जिसमें तमाम गाटा संख्या है। जिसकी पुनः पैमाइश करा कर ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिया जाए।
आजमगढ़ के सगड़ी तहसील क्षेत्र के हाजीपुर गोला संपर्क मार्ग को आज भदौरा गांव के ग्रामीणों ने यह कहते हुए धरना प्रदर्शन किया और अवरोध उत्पन्न किया कि हमारी जमीन को गलत ढंग से पैमाइश कराई गई है।
राजस्व भूमि पर हाजीपुर गोला मार्ग का निर्माण के लिए ली गई है
हमारी जमीन गई है और उसका मुआवजा नहीं मिला है। इसके संबंध में उपजिलाधिकारी सगड़ी को भी प्रार्थना पत्र दिया गया है।ग्रामीणों ने भदौरा मकरंद के निवासियों ने आरोप लगाया कि राजस्व भूमि पर हाजीपुर गोला मार्ग का निर्माण के लिए ली गई है।
ये भी पढ़ें – बिना जुर्म किये काटी पांच साल की सजा, पढ़िए पति-पत्नी और परिवार की बेहद भावुक कहानी
लेखपाल भदौरा मकरंद के द्वारा भूमि की पैमाइश ना करके कुछ राजनीतिक व्यक्तियों के दबाव में गलत आख्या दी गई है। जिसमें तमाम गाटा संख्या है। जिसकी पुनः पैमाइश करा कर ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिया जाए।
रविंद्र कुमार लेखपाल द्वारा गलत आख्या दी गई
आपको बताते चलें कि हाजीपुर गोला मार्ग महुला गढ़वल बाध से गोला पुल तक निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें रविंद्र कुमार लेखपाल द्वारा गलत आख्या दी गई है।
ये भी पढ़ें – झाँसी: पति गया था घर से बाहर, किरायेदार ने तमंचे की नोंक पर कर डाला ‘घिनौना काम’ और फिर ….
इसका विरोध प्रदर्शन करते हुए भदौरा मकद गांव के राजकुमार यादव बृजभान यादव इंद्रेश छोटेलाल कमलेश यादव शिव कुमार रामकुमार कमला यादव प्यारेलाल यादव रमाकांत यादव राजपत यादव रमेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट – अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :