लखीमपुर में कल से शूट होगी भोजपुरी फ़िल्म “बलमुआ नदिया पार के”, अयाज खान और संग्राम सिंह अभिनित होगी फिल्म

जबकि निर्देशक संदीप मिश्रा नेताजी हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार भोजपुरी अभिनेता अयाज खान व दबंग स्टार अभिनेता संग्राम सिंह पटेल व अभिनेत्री काजल पांडे, प्रतिष्ठा ठाकुर हैं।

जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन में आईरिस फिल्म क्रिएशन व धर्मेन्द्रा सीने आर्ट के बैनर तले भोजपुरी फिल्म बलमुआ नदिया पार के की शूटिंग 29 जुलाई दिन बृहस्पतिवार को होगी। फिल्म लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन की खूबसूरत वादियों में शूट की जाएगी। इस फिल्म के निर्माता धर्मेंद्र तिवारी और नौशाद अली राहत हैं।

जबकि निर्देशक संदीप मिश्रा नेताजी हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार भोजपुरी अभिनेता अयाज खान व दबंग स्टार अभिनेता संग्राम सिंह पटेल व अभिनेत्री काजल पांडे, प्रतिष्ठा ठाकुर हैं।

साथ ही फिल्म में अनूप अरोड़ा, आर के गोस्वामी, मनोज अर्पण,अभय राज, प्रतिभा साहू, सुमिता रॉय, जी आदि कलाकार भी हैं। इस फ़िल्म के राइटर है नौशाद खान,व राजा ठाकुर, सहयोगी हासिम खान, डी. ओ.पी.अमिताभ चंद्रा,जी आदि है।

फिल्म के डायरेक्टर संदीप मिश्रा और लेखक नौशाद खान ने बताया कि यह एक देहाती पृष्ठभूमि वाली फिल्म है जिसमें एक गांव की कहानी फिल्माई गई है। फिल्म के कुछ शॉट्स लखनऊ में भी फिल्माए गए हैं। यह फ़िल्म दर्शकों के दिल को छू जाने वाली है साथ ही यह फिल्म हर वर्ग के लोगों को बेहद पसंद आने वाली है।

वहीं फिल्म निर्माता धर्मेंद्र तिवारी और नौशाद अली राहत ने कहा कि हम सेट पर सरकार की गाइड लाइंस का पूरा ख्याल रख रहे हैं, ताकि कोरोना से बचा जा सकें। मगर फिल्म को लेकर भी हम सभी बेहद उत्साहित हैं और अपना पूरा ध्यान कहानी को पर्दे पर उतारने में लगा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button