अलीगढ़: घर मे घुसकर लूटपाट करके हत्या करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सासनीगेट क्षेत्र का है जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है,अलीगढ़ पुलिस के द्वारा 9 दिन पहले विकास सक्सेना के घर मे घुसकर लूटपाट कर हत्या करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करलिया है।
Aligarh news : बीते नौ दिन पहले युवक के घर मे घुसकर लूटपाट कर युवक को मौत के आगोश में सुलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करलिया है,पुलिस के द्वारा तीनों आरोपियों के पास से लूटे हुए पैसे और अन्य सामान बरामद किया है,वहीं पुलिस के द्वारा रिमांड लेकर आरोपियों से आभूषड़ की पूछताछ करने की बात कही जारही है।
हत्या करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करलिया है
सासनीगेट क्षेत्र का है जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है,अलीगढ़ पुलिस के द्वारा 9 दिन पहले विकास सक्सेना के घर मे घुसकर लूटपाट कर हत्या करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करलिया है।
ये भी पढ़ें – झाँसी: पति गया था घर से बाहर, किरायेदार ने तमंचे की नोंक पर कर डाला ‘घिनौना काम’ और फिर ….
पूरी वारदात को पड़ोसी युवक ने अपने साथियों की मदद से अंजाम दिया था। पुलिस ने निशानदेही पर लूट का माल बरामद किया है ।पुलिस लाइन में सीओ प्रथम प्रशांत सिंह ने मीडिया को बताया कि सासनीगेट की कृष्णा विहार कालोनी गली नं तीन निवासी 35 वर्षीय फाइनेंस कर्मी विकास सक्सेना की 21 जनवरी की रात बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर उस वक्त हत्या कर दी थी।
विकास की पत्नी बरेली में प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका हैं
जब वह सात साल की बेटी इवा के साथ अपने कमरे में सो रहे थे। बदमाश घर से करीब दो लाख की नकदी व जेवरात लूटकर ले गए थे। विकास की पत्नी बरेली में प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका हैं ।
ये भी पढ़ें – बिना जुर्म किये काटी पांच साल की सजा, पढ़िए पति-पत्नी और परिवार की बेहद भावुक कहानी
सीओ ने बताया कि विकास सक्सेना के पड़ोस में ही रहने वाले विवेक शर्मा ने इस वारदात को अपने साथियों योगेश पांडेय व मोहित शर्मा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था । आरोपित विवेक शर्मा घटना वाली रात करीब ढाई बजे छत के रास्ते मकान में पहुंचा था और उसी ने मकान का दरवाजा खोलकर साथी योगेेश पांडेय व मोहित शर्मा को बुलाया था ।
लूटपाट के दौरान विरोध करने पर योगेश व मोहित ने मिलकर रस्सी की सहायता से विकास सक्सेना का गला दबा दिया था । विवेक ने खुद के पहचाने जाने पर विकास का तकिए की मदद से मुंह दबा दिया था, ताकि उसके बचने की कोई गुंजायश न रहे । बदमाश विकास का मोबाइल फोन, घड़ी के अलावा नकदी लूटकर ले गए थे ।
रिपोर्ट -खालिक अंसारी, अलीगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :