13-14 सितंबर को होगी स्वर्गीय राजीव गांधी सामान्य द्वितीय प्रतियोगिता

13-14 सितंबर को होगी स्वर्गीय राजीव गांधी सामान्य द्वितीय प्रतियोगिता

Late Rajiv Gandhi General Second Competition September : पत्रकारों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं ललितपुर प्रभारी राहुल रिछारिया ने बताया कि प्रतियोगिता में पिछले बार लगभग पांच लाख युवाओं ने भाग लिया था।जिसमें जनपद ललितपुर से 7 हजार छात्रों ने प्रतिभाग किया था इस बार भी अब तक लगभग दो लाख युवा पंजीकरण करा चुके हैं।

Late Rajiv Gandhi General Second Competition September

  • छात्रों से भारत की शक्ति करण की यात्रा विषय पर 60 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे
  • जिनका जवाब उन्हें 30 मिनट में देना होगा
  • विकास मुद्दों पर छात्र-छात्राओं से ज्ञान की पर आकर उन्हें इन विषयों पर संवाद स्थापित स्थापित किए जाएंगे
  • 1. प्रतिभागी केवल उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  • 2 .आयु सीमा 16 से 22 वर्ष के बीच
  • 3. इस बार प्रतियोगिता पिछली बार की भांति किसी परीक्षा केंद्र मैं ना होकर ऑनलाइन होगी
  • 4 .पृथ्वी का की तमाम जानकारियां सोशल मीडिया पर फेसबुक पर पर अपडेट की जा रही है
  • जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यूथ कांग्रेस सेवादल के साथियों के साथ बैठक कर एक कमेटी बनाकर घोषित कर दी जाएगी
  • सभी वर्ग द्वारा विद्यार्थियों के पंजीकरण एवं विद्यार्थियों द्वारा दी गई
  • परीक्षा में 16 से 22 वर्ष के बीच के उत्तर प्रदेश के युवा भाग ले सकते हैं
  • परीक्षा में भाग लेने के लिए उन्हेंwww.yuvajosh.in पर रजिस्टर कराना है
  • जो की पूरी तरह निशुल्क है परीक्षा ऑनलाइन होगी
  • और परीक्षा देने के लिए रजिस्टर करने वालों को मैसेज के द्वारा एक लिंक भेजा जाएगा को खोल कर विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं।
  • #RajivGandhi #General #Second #Competition #September

Related Articles

Back to top button