पटना : कोड ऑफ कंडक्ट को नेता जी का ठेंगा

पटना के गांधी मैदान के बिस्कोमान भवन के पास से वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश मिला है। दरअसल बिहार में चुनाव की घोषणा होते ही वहां पर आदर्श आचारसंहिता लागू हो गई है। जिसके अनुपालन के लिए पुलिस भी मुस्तैद होकर कार्य कर रही है।

पटना के गांधी मैदान के बिस्कोमान भवन के पास से वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश (large amount cash was found) मिला है। दरअसल बिहार में चुनाव की घोषणा होते ही वहां पर आदर्श आचारसंहिता लागू हो गई है। जिसके अनुपालन के लिए पुलिस भी मुस्तैद होकर कार्य कर रही है।

चेकिंग के दौरान गाड़ी से 75 लाख रुपये नगद बरामद हुए है

ऐसे में चप्पे चप्पे पर नज़र रखी जा रही , इसी दौरान पटना के पॉश इलाका गांधी मैदान के पास एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया। पुलिस ने जब वाहन की चेकिंग किया तो सबके होश फखते हो गए। चेकिंग के दौरान गाड़ी से 75 लाख रुपये नगद बरामद हुए है।

संजय सिंह को किसी विधान पार्षद ने टिकट दिलाने का वादा किया था

ये गाड़ी एक नेता की बताई जा रही है, जो कि सासाराम से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे है। दरअसल सूत्रों की माने तो वाहन मालिक संजय सिंह को किसी विधान पार्षद ने टिकट दिलाने का वादा किया था।

जिसके एवज में इन पैसों का लेन देन होना था। बात बनी या टिकट फाइनल हुआ या नही, इस बात का तो पता नही लेकिन कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने बाद से इतना कैश लेकर चलने के मामले से उनकी बात बिगड़ ज़रूर गई है

Related Articles

Back to top button