क्या आप जानते हैं सीता का हरण करने वाले लंकापति रावण का असली नाम…?

भगवान शिव शंकर के परम भक्त रावण लंका के राजा था। रावण रामायण का एक प्रमुख प्रतिचरित्र है।

भगवान शिव शंकर के परम भक्त रावण (Ravan) लंका के राजा था। रावण रामायण का एक प्रमुख प्रतिचरित्र है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि रावण (Ravan) में तमाम बुराईयां थीं, लेकिन पूरा संसार इस बात से भी अवगत है कि रावण प्रकांड पंडित था और वह परम ज्ञानी भी था। रावण में अनेक गुण भी थे।

सारस्वत ब्राह्मण पुलस्त्य ऋषि का पौत्र और विश्रवा का पुत्र था रावण (Ravan)

रावण (Ravan) सारस्वत ब्राह्मण पुलस्त्य ऋषि का पौत्र और विश्रवा का पुत्र था, जो कि एक परम भगवान शिव भक्त होने के साथ-साथ उद्भट राजनीतिज्ञ, महापराक्रमी योद्धा, अत्यन्त बलशाली और महाप्रतापी था। रावण को शास्त्रों का प्रखर ज्ञान प्राप्त था। वह प्रकान्ड विद्वान और पंडित एवं महाज्ञानी था। महापंडित लंकापति रावण ने कठोर तपस्‍या कर ढेर सारा ज्ञान अर्जित किया था।

Ravana

यह भी पढ़ें : …तो इसलिए शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को दिया था मृत्यु का श्राप

पत्‍नी मंदोदरी से अति प्रेम करता था रावण (Ravan)

लंकापति रावण (Ravan) की एक पत्‍नी थी, जिसका नाम मंदोदरी था। रावण अपनी पत्नी से अति प्रेम करता था।

रामचरित मानस के अनुसार, जब रावण (Ravan) ने सीता माता का हरण कर लिया, तब श्रीराम वानर सेना सहित समुद्र पार करके लंका पहुंच गए थे, जिससे मंदोदरी डर गई। डर से उसने रावण के पास जा कर युद्ध ना करने और सीता को वापस उनके पति श्रीराम के हवाले कर देने व उनसे क्षमा मांग लेने की बात कही थी, लेकिन रावण नहीं माना।

Ravana

यह भी पढ़ें : धन की कमी से जूझ रहे हैं तो अपनाएं ये उपाएं, होगी पैसों की बारिश

दशानन के नाम से जाना जाता है रावण (Ravan)

रावण (Ravan) को कई नामों से जाना जाता है, लेकिन रावण के अलसी नाम के बारे में शायद ही कोई जानता हो। रावण के दस सिर थे, जिस वजह से उसे दशानन (दश = दस + आनन = मुख) के नाम से भी जाना जाता है।

Ravan Mandi

यह भी पढ़ें : रावण ने अपनी बहन शूर्पणखा के पति को उतार दिया था मौत के घाट, वजह जानकर रह जाएंगे सन्न

रावण का असली नाम…

आज हम आपको बता दें कि रावण (Ravan) का असली नाम ‘दशग्रीव’ था, जिसके बारे में काफी लोग नहीं जानते होंगे। हालांकि, रावण का नाम ‘रावण’ पड़ने के पीछे भी एक कहानी है, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो।

Related Articles

Back to top button