लखनऊ : दीवान और सिपाही की जमीन पर भूमाफिया कर रहे हैं कब्जा
उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत एक दीवान और सिपाही की जमीन पर दंबग भूमफियों ने जैसे ही कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू किया पीडि़त उन्हें रोकने अपने प्लाट पर पहुची विरोध किया और थाने मेें अर्जी लगाई लेकिन पुलिस सक्रिय नही हुई और दबंगों ने जबरदस्ती दीवान और सिपाही की जमीन में अवैध कब्जा कर लिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत एक दीवान और सिपाही की जमीन पर दंबग भूमफियों ने जैसे ही कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू किया पीडि़त उन्हें रोकने अपने प्लाट पर पहुची विरोध किया और थाने मेें अर्जी लगाई लेकिन पुलिस सक्रिय नही हुई और दबंगों ने जबरदस्ती दीवान और सिपाही की जमीन में अवैध कब्जा कर लिया। पीडि़त ने उप जिलाधिकारी बीकेटी के समक्ष अर्जी लगाई उप जिलाधिकारी ने जानकीपुरम पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए लेकिन पुलिस सक्रिय नही हुई न ही भूमाफियाों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अब पीडि़त दीवान और सिपाही का परिवार मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक के समक्ष गुहार लगाकर अपनी आवास बनाने के लिए खरीदी गई जमीन भूमाफियों से बचाने की गुहार लगा रहा है।
ये भी पढ़ें – यहां भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढही इमारतें, देखें वीडियो
इस सम्बंध में पीडि़त दीवान सिपाही कमलेश बहादुर सिंह पुत्र स्व. इन्द्रपाल सिंह और राजेश्वरी मिश्रा पत्नी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्होनेे दि भारत आवासीय सहकारी समिति लिमिटेड से भूखण्ड गाटा संख्या 904 गा्रम मडियाव परगना महोना तहसील बीकेटी थाना जानकीपुरम में दो हजार वर्ग फिट के एक एक भूखण्ड 2002 में विभागीय कर्ज लेकर खरीदे थे। इन प्लाटों की राजस्ट्री जिल्द संख्या.1,1040 पृष्ठ संख्या 105 से 120 व क्रमांक संख्या 3190 सब राजिस्ट्रार चतुर्थ लखनऊ कार्यालय में 18 अप्रैल 2002 में कराई जाने के उपरान्त प्लाट पर बाउण्डी बनाकर अपनी कर लिया गया था। इन प्लाट पर 17 अक्टूबर 2020 को शिवम सिंह और सुनील शुक्ला सहित लगभग 10 से 12 अज्ञात लोगों ने पहुंचकर जबरन बाउण्डीवाल गिराकर अपना निर्माण कार्य शुरू कर दिया जब इसका विरोध किया गया तो मारपीट और दबंगई कर प्लाट छोडकर भाग जाने की धमकी दी गई। पीडि़त ने इसी दौरान 112 पर पुलिस को सूचना दी पुलिस आई और काम रूकवा कर चली गई, लेकिन पुलिस के जाने के बाद पुन: जब उनके द्वारा निर्माण शुरू किया गया तो पीडि़त जानकीपुरम थाने पहुचे, थाने में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने से सीधे मना करते हुए उन्हें उप जिलाधिकारी बीकेटी के पास जाने के लिए कहा गया,पीडि़त ने मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी बीकेटी से न्याय की लिखित गुहार लगाई, उपजिलाधिकारी के द्वारा जानकीपुरम पुलिस को नियमानुसार कार्यवाही के लिए आदेश हुए लेकिन अब तक पुलिस सक्रिय नही हुई है।
शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को दी
पीडि़त दीवान और सिपाही ने अब इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को दी है। अब देखना यह की भूमाफियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाली इस सरकार में दीवान और सिपाही की जमीन उन्हें मिल पाती है या फिर दीवान और सिपाही कर्ज से खरीदी जमीन को पाने के लिए आम आदमी की तरह तलवे घिसते रह जाएगें।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :