रायबरेली : भू माफिया हुए सक्रिय स्टेडियम की जमीन को भी बनाया निशाना

रायबरेली में भू माफिया सक्रिय होते जा रहे हैं अब सरकारी जमीनों को भी नहीं छोड़ रहे हैं ताजा मामला जैतपुर का है जहां पिछले 6 साल पहले व स्टेडियम के लिए आवंटित की गई करीब 6 एकड़ जमीन खाली पड़ी होने के चलते धीरे धीरे कर भूमाफिया जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। 

रायबरेली में भू माफिया सक्रिय होते जा रहे हैं अब सरकारी जमीनों को भी नहीं छोड़ रहे हैं ताजा मामला जैतपुर का है जहां पिछले 6 साल पहले व स्टेडियम के लिए आवंटित की गई करीब 6 एकड़ जमीन खाली पड़ी होने के चलते धीरे धीरे कर भूमाफिया जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। 

जैतपुर में स्थित इस जमीन को देखिए यह स्टेडियम के लिए आवंटित की गई थी करीब 7 साल हो रहे हैं इस बीच भू माफियाओं ने इस जमीन पर कब्जा करके कुछ जमीन भेज भी दिया है।

दस्तावेजों पर तो पूरी जमीन दिख रही है लेकिन हकीकत में मौके पर जमीन कम पाई जाने की वजह से अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था धीरे-धीरे करके भू माफिया इस जमीन को कब्जा करने की फिराक में है।

ये भी पढ़ें – दिल्ली -केंद्र सरकार ने इन आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति में किया बदलाव

पूरे मामले को शासन तक पहुंचाया जाएगा

अब जैसे ही भू माफियाओं द्वारा स्टेडियम की जमीन कब्जा करने की खबर अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया आनन-फानन में जिला क्रीड़ा अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और वहां पर जमीन को देखा जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग जमीन पर कब्जा कर रहे थे इसकी सूचना पर हम लोग पहुंचे हैं बैठकर पूरे मामले को शासन तक पहुंचाया जाएगा और कार्यवाही जल्द की जाएगी

रिपोर्ट-असद खान

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button