बड़ी खबर: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को कोर्ट ने सुनाई 15 साल की सजा
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड में शामिल आतंकी जकीउर-रहमान लखवी को पाकिस्तान की एक अदालत ने 15 साल की सजा सुनाई है. ये सजा टेरर फाइनेंसिंग के मामले में सुनाई गई है.
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड में शामिल आतंकी जकीउर-रहमान लखवी को पाकिस्तान की एक अदालत ने 15 साल की सजा सुनाई है. ये सजा टेरर फाइनेंसिंग के मामले में सुनाई गई है. जकीउर रहमान को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था. जकीउर-रहमान लखवी पर आरोप है कि, उसने मुंबई में 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की मदद की थी और आतंकियों को पैसे मुहैया करवाए थे.
लखवी को 2015 में पाकिस्तान की अदालत ने जमानत दे थी जिसके बाद वह बाहर आ गया था. वहीं UNSC ने लखवी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया था. इसके साथ ही पाकिस्तान पर तमाम देशों के दबाव और शिकंजा कसे जाने से परेशान पाकिस्तान ने एक बार फिर से जकीउर-रहमान लखवी को 2 जनवरी 2021 को गिरफ्तार कर लिया था. अब उसे टेरर फाइनेंसिंग के मामले में 15 साल की सजा सुनाई गई है.
गौरतलब है कि जनवरी-फरवरी में फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स (FATF) की बैठक होनी है, ये संस्था देशों को आतंक के खिलाफ लड़ने के लिए पैसा देती है. लंबे वक्त से पाकिस्तान पर यहां ग्रे लिस्ट में जाने की तलवार लटकी है, ऐसे में हर बार ऐसा देखा गया है कि बैठक से पहले पाकिस्तान आतंकियों पर शिकंजा कसता आया है.
यह भी पढ़ें- अभी-अभी: बैठक में सरकार कर सकती है ये बड़ा ऐलान, राज्यों को…
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :