लखनऊ : ठाकुरगंज में लाखों की नकदी चोरी, तालकटोरा में मंदिर के दानपात्र का टूटा ताला
त्योहारों का फायदा उठाते हुए पुलिस से बेखौफ चोरों ने बीती रात ठाकुरगंज तालकटोरा और पारा थाना क्षेत्र को अपना निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
त्योहारों का फायदा उठाते हुए पुलिस से बेखौफ चोरों ने बीती रात ठाकुरगंज तालकटोरा और पारा थाना क्षेत्र को अपना निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में दो पुलिस चौकियों के बीच लबे सड़क बनी दो दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी की चीरी हुयी और दुकानों के बाहर लगे दो खराब सीसीटीवी कैमरे महज शो पीस बनकर रह गए। दूसरी ओर चोरी के मामले पर इंस्पेक्टर ठाकुरगंज का कहना है कि दो दुकानों में महज 30000 की ही चोरी हुई है। पुलिस चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते है बसपा सुप्रीमो मायावती का पूरा नाम क्या है? देखते हैं कितने लोग होते है पास
जानकारी के अनुसार दरगाह हजरत अब्बास के पास रहने वाले अश्शू की हुसैनाबाद और सतखंडा पुलिस चौकियों के बीच छोटे इमामबाड़े की मार्केट में अवध इलेक्ट्रिक के नाम से बिजली के सामान की दुकान है। मुफ्तीगंज ठाकुरगंज के रहने वाले सईद रजा और तकी रजा की अश्शू की दुकान के बराबर रजा मेडिकल स्टोर के नाम से दवा की दुकान है। बीती रात अश्शू और सईद रजा अपनी दुकानें बंद करके घर गए थे सुबह जब यह दोनों दुकानें खोलने आए तो इन दोनों की दुकानों के ताले टूटे हुए थे।
राजा मेडिकल स्टोर के मालिक सईद रजा का कहना है कि चोर उनकी दुकान से करीब 5 लाख की नकदी चुरा कर ले गए हैं जबकि इंस्पेक्टर ठाकुरगंज का कहना है कि सईद रजा की दुकान से महज 26 हजार रुपए की ही चोरी हुई है राजा मेडिकल स्टोर के मालिक सईद रजा का कहना है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी कार बेची थी जिसका करीब साढे 3 लाख रुपए के अलावा करीब डेढ़ लाख रुपए उनकी दुकान और रखे थे जो चोर चोरी करके ले गए। मौके पर एसीपी चौक ने पहुंच कर मौका ए वारदात का मुआयना किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डाग स्क्वायड की टीम भी मौके पर बुलाया यहां खास बात यह रही कि रजा मेडिकल स्टोर के सामने लगे खंबे पर एक नहीं बल्कि 2 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन यह कैमरे खराब हैं और महज शो पीस बनकर रह गए हैं। बताया जा रहा है कि अवध इलेक्ट्रिक की दुकान से चोरों ने 5 हजार की नकदी चोरी की है।
इसके अलावा तालकटोरा थाना क्षेत्र के पाल तिराहे के पास बने पुलिस बूथ के करीब शनि मंदिर में रखें दानपात्र का ताला टूटा पाया गया हालांकि इंस्पेक्टर तालकटोरा धनंजय सिंह का कहना है कि दानपात्र से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है बल्कि यहां दो पुजारियों के बीच चल रहे विवाद में चोरी का आरोप लगाया जा रहा है। इसके अलावा पारा थाना क्षेत्र के बुद्धेश्वर के पास भपटा मऊ में रहने वाले लोको पायलट भूपेंद्र के घर में बीती रात चोरों ने ताले तोड़कर लाखों रुपए की नकदी और कीमती जेवरात चोरी कर लिए। एसीपी काकोरी कासिम आब्दी का कहना है कि लोको पायलट भूपेंद्र के घर में कोई नहीं था सुबह जब वह ड्यूटी से वापस आए तो उनके घर के ताले टूटे पाए गए। एसीपी का कहना है कि वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है इसके अलावा पांच साला अपराधियों की भी जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि वारदात का खुलासा जल्द होने की संभावना है।
बॉक्स : चोरों ने शटर के आगे रक्खा लोहे का काउंटर उस पर डाला पर्दा फिर तोड़े ताले
ठाकुरगंज पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगाने वाले चोरी की 2 वारदातों को अंजाम देने वाले चोर काफी शातिर दिमाग थे। दुकान के ताले तोड़ते समय चोरों पर किसी की नजर न पड़े इस लिए चोरों ने शटर के आगे लोहे का एक काउंटर रक्खा और जालीदार काउंटर पर होर्डिंग का पर्दा डाल कर आड़ में बैठ कर शटर का ताला तोड़ कर दुकान में दाखिल होकर नकदी पर हाथ साफ कर दिया। ताज्जुब की बात ये रही कि संवेदनशील स्थान पर लगे दो सीसीटीवी कैमरे भी खराब है। रजा मेडिकल स्टोर के मालिक 5 लाख की चोरी की बात कह रहे है जबकि पुलिस सिर्फ 26 हजार की चोरी बता रही है सवाल यहाँ लाखो या हजारो का नही बल्कि सवाल ये है कि चोरी की वारदात दो पुलिस चौकियों के दरम्यान हुई है और ये दो पुलिस चौकियां महज ढाई सौ मीटर के दायरे में है और दोनों ही पुलिस चौकियां संवेदनशील क्षेत्र में होने की वजह से यहाँ पुलिस कर्मी अक्सर चौकी के बाहर बैठ कर ही ड्यूटी देते है। सतखंडा पुलिस चौकी के पास से तो घटना स्थल भी साफ नजर आता है बावजूद इसके चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने में सफल हो गए।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :