लखीमपुर: दुधवा के जंगल में दिखा दुर्लभ प्रजाति का सांप, देखें Video
Lakhimpur Rare species snake show Dudhwa forest video लखीमपुर. लखीमपुर जिले में स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व का जंगल अपने में विभिन्न प्रकार के दुर्लभ प्रजातियों के जीव-जन्तुओं व पशु-पक्षियों को संजोय हुए है, जो प्राय: लोगों को दिख जाते हैं।
Lakhimpur Rare species snake show Dudhwa forest video
दुर्लभ प्रजाति के यह ऐसे जीव-जन्तु व पशु-पक्षी होते हैं जिन्हें समझ पाना ही नहीं पहचानना भी नामुमकिन होता है।
इसी प्रकार का दुधवा के जंगल में एक दुर्लभ प्रजाति का बहुत ही अजीबोगरीब सांप दिखाई दिया है।
यूपी भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के साले ने खबर छापने पर पत्रकार को दी धमकी, ऑडियो वायरल
बताया जाता है कि सबसे पहले यह सांप 82 वर्ष पूर्व दुधवा के जंगल में देखा गया था।
इस सम्बन्ध में फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया कि यह दुर्लभ प्रजाति का सांप है।
बताया जाता है कि सबसे पहले यह सांप सन् 1936 में दिखाई दिया था। उसके बाद वर्ष 2018 में भी दुधवा के जंगल में देखा गया था।
अब यह सांप 2018 से प्रति वर्ष दिखने लगा है। इसे मुख्यत: “रेड कोरल खुकरी” सांप के नाम से जाना जाता है।
इसके अलावा वैज्ञानिक तौर पर इसे “ओलियो डाॅन क्रियेंसिस” बोला जाता है।
उन्होंने बताया कि इसे खुकरी इसलिए कहते हैं कि नेपाल में जो खुकरी होती है, उसी प्रकार के इस सांप के दांत दिखते हैं, जो भोजन करने में सहायक होते हैं।
- हालांकि यह सांप बहुत ज्यादा जहरीला नहीं होता है और न ही यह किसी
- को कोई नुकसान पहुंचाता है।
- एफडी संजय पाठक ने जनता से अपील की है कि इस सांप को कोई भी
- व्यक्ति मारने का प्रयास न करे,
- बल्कि जंगल से बाहर इस प्रकार के जीव-जन्तु व पशु-पक्षी दिखाई देने पर
- उसकी सूचना विभाग को देकर इनको सुरक्षित रखने में सहयोग करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :