लखीमपुर खीरी: 25 लाख की चरस बरामद 3 हुए अभियुक्त गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है

लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पर पुलिस ने बेचने के लिए लेकर जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद कर तस्करों को गिरफ्तार किया है ।

दरअसल लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान अवैध मादक पदार्थ की बिक्री कर ले कर जा जा रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मादक पदार्थ की बरामदगी के बारे में खुलासा किया है ।

पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पत्रकारों से मुखातिब होकर जानकारी देते हुए बताया है कि जिले के हैदराबाद व मैलानी थाना क्षेत्र की स्थानीय पुलिस ने रात्रि गस्त व चेकिंग के दौरान क्षेत्र के ही छत्तीपुर नहर पुलिया के पास से 03 अभियुक्तों सुखदीप सिंह, गुरूसाहब सिंह एवं मन्दीप सिंह थाना खुटार व गोला निवासी को बिक्री हेतु जा रही 10 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है ।

जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रूपए है। वहीं पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्यवाही की गई है । साथ ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

बाइट- अरुण कुमार सिंह, एडिशनल एसपी, लखीमपुर

Related Articles

Back to top button