लखनऊ: एयरपोर्ट पर दुबई और शारजाह की फ्लाइट से पकड़ा गया 71 लाख की तस्करी का सोना
लखनऊ: एयरपोर्ट पर दुबई और शारजाह की फ्लाइट से पकड़ा गया 71 लाख की तस्करी का सोना
lakh smuggled gold caught from Dubai Sharjah flights: लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने दुबई और शारजाह से आई फ्लाइट से 71 लाख 4 हजार रुपए के तस्करी के सामान बरामद किए हैं।
lakh smuggled gold caught from Dubai Sharjah flights
- डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि विदेशी सिगरेट परफ्यूम और सोने की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की गई है।
- कस्टम की टीम ने पूरे सामान को जब्त कर लिया है।
- दो यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
- दुबई एवं शारजाह से लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच अगस्त को दो अलग-अलग विमान से उतरे यात्रियों के पास से सामान बरामद किया गया है।
- सिगरेट की कीमत बाजार में 53 लाख 64 हजार रुपए की बताई जा रही है।
- एक यात्री के पास से सोना मिला है।
- जिसकी कीमत 15 लाख 28 हजार है।
- सोने का वजन 227.22 ग्राम है।
- , जो कस्टम विभाग की टीम को परफ्यूम मिला है, उसकी कीमत 21 लाख 2 हजार की बताई जा रही है।
- पकड़े गए सभी सामान की मार्केट वैल्यू 71 लाख 4 हजार के आसपास है।
- बरामद किए गए सामानों को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है
- और आगे की वैधानिक कार्रवाई कस्टम विभाग द्वारा की जा रही है।
-
#smuggled #gold #caught #Dubai Sharjah flights
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :