लद्दाख : LAC के पास पकड़ा गया चीनी सैनिक, क्या हमले के फिराक में है चीन?
लद्दाख- लद्दाख में इंडियन आर्मी की दरियादिली बढ़ती ही जा रही है। आपको बता दें कि बीते सोमवार को एलएसी के पार एक चीनी सैनिक भटकते हुए भारतीय सेना ने देखा था, जिसे भारतीय सेना ने पकड़ लिया। भारतीय सेनाओं द्वारा चीनी सैनिक को पकड़े जाने के बाद चीनी सेना के अधिकारियों ने भारतीस सेना से अपने सैनिक को छोड़ने की अपील की, जिसके बाद हमारे भारत ने मंगलवार की देर रात उसे वापस भेज दिया गया।
इस दौरान भारतीय सेना ने चीनी सैनिक को भोजन और गर्म कपड़ों के अलावा मेडिकल सुविधाएं भी दीं, ताकि उसे लद्दाख में मौसम की चरम परिस्थितियों से बचाया जा सके। सैनिक की पहचान कॉर्पोरल वांग या लॉन्ग के रूप में हुई है, जिसे चुमार-डेमचोक इलाके में पकड़ा गया था। भारतीय सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें :- आजमगढ़: बुआ ने भतीजे से रचाई शादी, पूरा मामला सुन दंग रह जाएंगे आप
एक रिपोर्ट में बताया गया कि पीएलए को सौंपे जाने से पहले चीनी सैनिक से आवश्यक पूछताछ की गई थी। अपने एक बयान में सेना ने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों में स्थापित प्रोटोकॉल के तहत सीमा पार भटक कर आए सैनिक को वापस भेज दिया गया। चीनी सैनिक को ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़ों के अलावा चिकित्सकीय सहायता भी दी गई, ताकि उसे ऊंचे इलाकों की कठिन मौसम परिस्थितियों से बचाया जा सके।
ये भी पढ़ें :- लखनऊ:- बिहार में आज होंगी मुख्यमंत्री योगी की 3 जनसभाएं
सेना के सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना ने अपने जवान के लापता होने के बाद भारतीय सेना से उसके बारे में जानकारी मांगी थी। सोमवार रात चीनी सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सैनिक एक स्थानीय चरवाहे की याक वापस लाने में मदद करने के दौरान भटक गया। वही दूसरी ओर लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के बीच जून में तनाव काफी बढ़ गया था।
ये भी पढ़ें :- बिकरु कांड : विकास दुबे की पत्नी को ED ने किया तलब, अब होंगे बड़े खुलासे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :