पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज देखने को मिली कमी, यहाँ जानिए अपने महानगर का रेट

सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल, दोनों ईंधन की कीमतों में कमी की। इससे दो दिन पहले, रविवार को कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ था। दिल्ली में आज ट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर 81.55 रुपये और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर घटकर 72.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।

डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 22-22 पैसे कम होकर क्रमश: 72.56 रुपए और 76.06 रुपए प्रति लीटर रही। मुंबई में डीजल 24 पैसे सस्ता होकर 79.05 रुपये और चेन्नई में 21 पैसे सस्ता होकर 77.91 रुपए प्रति लीटर के भाव बिका। देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपए प्रति लीटर में) इस प्रकार रही:

महानगर—-पेट्रोल——डीजल

दिल्ली—-81.55(-17 पैसे)—72.56(-22 पैसे)

कोलकाता—83.06(-17 पैसे)—76.06(-22 पैसे)

मुंबई—–88.21(-17 पैसे)—79.05(-24 पैसे)

चेन्नई—-84.57(-15 पैसे)—77.91(-21 पैसे)

 

Related Articles

Back to top button