गोरखपुर: कोविड टेस्ट को लेकर जूनियर डाक्टरों ने लैब टेक्निशयन को जम कर मारा पीटा

गोरखपुर: कोविड टेस्ट को लेकर जूनियर डाक्टरों ने लैब टेक्निशयन को जम कर मारा पीटा

Lab technician beaten fiercely by junior doctors: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 टेस्ट को लेकर कल देर रात जूनियर डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन के बीच विवाद हो गया। लैब टेक्नीशियन की मानें तो रात में जूनियर डॉक्टर कोविड-19 का जांच कराने लैब में आए। जबकि रात में हमारे लैब मैं इसकी जांच नहीं होती है।

Lab technician beaten fiercely by junior doctors

  • खबर के मुताबिक, जूनियर डॉक्टर जबरदस्ती करने लगे एचओडी का हवाला देकर मैंने उनको मना किया।
  • जिसके बाद जूनियर डॉक्टर हाथापाई पर उतर हो गए
  • और मेरे साथ मारपीट भी किया और लैब में तोड़फोड़ भी की किया।
  • उसके बाद लैब टेक्नीशियन आज सुबह अपने कार्य को बहिष्कार कर
  • गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए
  • और उनकी मांग थी कि जब तक उस जूनियर डॉक्टर के साथ उचित कानूनी कार्रवाई नहीं होगी तब तक यह कार्य पर नहीं लौटेंगे ।
  • वहीं दोपहर 3:00 बजे एडीएम सिटी प्रशासन राकेश श्रीवास्तव मेडिकल कॉलेज धरना स्थल पर पहुंचे
  • और वहां उपस्थित धरने पर बैठे लैब पैथलॉजी कर्मचरिओ से उनकी बात हुई
  • धरने पर बैठे लोगों का कहना था कि जब तक जूनियर डॉक्टर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं होती है
  • और उसकी कॉपी उनको नहीं मिलती है तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे और धरना जारी रहेगा।
  • #Lab #technician #beaten #fiercely #junior

Related Articles

Back to top button