कुशीनगर : पत्रकार पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर किया गिरफ़्तार, थाने में संवाददाता का हाथ जलाने का भी आरोप

कुशीनगर में पत्रकार पर पुलिस ने कराया मुक़दमा दर्ज गिरफ़्तार।

कुशीनगर : एक तरफ जहाँ पुलिस ने नए नए तरीके इस्तेमाल कर जनता के बीच अपनी छवि बेहतर करने की कोशिश कर रही तो वहीँ उसी पुलिस  ऐसा भी रूप है जो आपको पुलिस महकमे को कटघरे में खड़ा कर रहा है.

उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर उत्त्पीडन जारी है. ताजा मामला कुशीनगर ज़िले का है जहाँ एक पत्रकार को पुलिस के खिलाफ खबर लिखना इस कदर भारी पड़ गया कि थाना परिसर में पत्रकार को गिरफ्तार कर उसका हाथ जलाने का भी प्रयास किया गया.

पत्रकार ने बताया की पुलिस के ख़िलाफ़ लिखी गयी खबर के कारण फँसाया गया । पत्रकार के अनुसार थाने परिसर में जलाने का किया गया प्रयास जिसमें उसका हाथ झुलसा ।गिरफ़्तारी से पहले इन्सपेक्टर फ़ोन कर और भी मामले दर्ज कराने की दी धमकी।

 

अखिलानंद राव जिला संवाददाता जिला कुशीनगर पुलिस के ख़िलाफ़ लिखी गयी खबर से नाराज़ होकर की गयी कार्यवाही । आज की गयी है पत्रकार की गिरफ़्तारी।

FIR की कॉपी :- FIR-I.I.F.-I_31687017200246

 

Related Articles

Back to top button