जहरीली शराब के व्यापार में संलिप्त काले कारोबारियों को अगर फांसी की सजा भी दी जाए तो कम है-कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी

प्रतापगढ़ से विधान परिषद सदस्य कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने प्रतापगढ़ के सर्किट हाउस में प्रदेश और प्रतापगढ़ में हो रहे अवैध शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रशासन से उम्मीद की है कि जहरीली शराब और नकली शराब में संलिप्त अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : ये तो गजब है: फिर बाहर आया EVM का जिन्न, वोटर मात्र 90 और पड़ गए 171 वोट!!!

अक्षय प्रताप ने अपने बयान में कहा कि मैं जहरीली शराब से मरने वाले परिवार को सरकार की तरफ से अधिक से अधिक आर्थिक मुआवजा दिलाने और नकली शराब और जहरीली शराब बेचने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए सरकार से मांग करता हूं।

ये भी पढ़ें : वीडियो : 9 दिन में 130 डिलीवरी कराने वाली महिला डॉक्टर्स का डाँस जमकर हो रहा वॉयरल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर अक्षय प्रताप सिंह पार्टी के पदाधिकारियों और प्रत्याशियों के साथ बैठक कर रहे थे बैठक के दौरान पत्रकारों द्वारा प्रतापगढ़ जनपद में हो रही जहरीली शराब से मौत और शराब कारोबारियों के खिलाफ हो रही कार्यवाही को लेकर पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा कि यह एक दंडनीय कृत्य है इस व्यापार में संलिप्त काले कारोबारियों के खिलाफ अगर उन्हें फांसी की सजा भी दी जाए तो कम है।

Related Articles

Back to top button