INDvsSL – कुणाल पंड्या हुए कोरोना संक्रमित, T20 सीरीज स्थगित

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. क्रुणाल श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा हैं. वह टी20 सीरीज में भी खेल रहे हैं.

भारतीय टीम के बाए हाथ के आलराउंडर कोरोना संक्रमित पाए गए है. कुणाल पंड्या श्रीलंका दौरे पर गयी टीम इंडिया का हिस्सा थे और उन्होंने टीम के लिए दौरे पर 3 वनडे और पहला t20 भी खेला है. क्रुणाल के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आज के टी20 मैच को रद्द कर दिया गया है.

आज भारत और श्रीलंका के बीचे 3 मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला खेला जाना था लकिन कुणाल पंड्या के कोरोना संक्रमित होने के बाद मैच को रद्द कर दिया गया है और सीरीज को आगे बढ़ा दिया गया है।

रिपोर्ट आने के बाद टीम के सभी खिलाड़ी आइसोलेशन में है। तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. उसने पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 38 रनों से हराया था. क्रुणाल ने इस मैच में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की थी और 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. इसके अलावा बल्लेबाजी में नाबाद 3 रन बनाए थे.

Related Articles

Back to top button