कुमार विश्‍वास को जल्द मिल सकती है सुरक्षा, दिल्ली के सीए केजरीवाल पर लगाया है आरोप

आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थक होने के आरोप लगाकर सुर्खियों में आए कुमार विश्वास को जल्द ही सुरक्षा दी जा सकती है.

आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल l पर अलगाववादियों का समर्थक होने के आरोप लगाकर सुर्खियों में आए कुमार विश्वास को जल्द ही सुरक्षा दी जा सकती है. सरकार में उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि विश्वास की सुरक्षा को लेकर रिव्यू किया जा रहा है.

सुरक्षा को लेकर जल्द हो सकता है ऐलान

सूत्रों के मुताबिक जल्द ही उन्हें सुरक्षा दी जा सकती है. थ्रेट परसेप्शन के आधार पर सुरक्षा की समीक्षा की जाती है. गृह मंत्रालय में इस मुद्दे को लेकर समीक्षा बैठक की बात भी सामने आई है. बता दें कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच आम आदमी पार्टी ) के संस्थापक सदस्य रहे कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है.

कुमार विश्वास से नाराज हैं आप पार्टी के समर्थक

कुमार विश्वास ने अपने आरोप में कहा है, ‘केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि वह पंजाब का सीएम बनेंगे. जब मैंने अलगाववाद का जिक्र किया तो केजरीवाल ने कहा था कि क्या हो गया, अगर पंजाब का सीएम नहीं बना तो आजाद देश का पीएम बन जाउंगा’. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के समर्थकों में विश्वास के खिलाफ गुस्सा है. माना जा रहा है कि इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया कराना चाहती है. जल्द ही इस संबंध में ऐलान भी किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button