मार्केट में जल्द आ रही है Ktm की इलेक्ट्रिक बाइक्स, होगी ज्यादा स्टाइलिस

Ktm कंपनी ने मार्किट में अपना नाम बना चुकी है कंपनी अब KTM इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारियां कर रही है.

नई दिल्लीः Ktm कंपनी ने मार्किट में अपना नाम बना चुकी है कंपनी अब KTM इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारियां कर रही है. मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसी साल इलेक्ट्रिक ड्यूक या कहें तो e-Duke लॉन्च करने वाली है. इस खबर की पुष्टि KTM की पेरेंट कंपनी पेरियर ने भी की है जिसने पूरी तरह Electric KTM बाइक पर काम जारी होने की बात कही है. ई-बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी दिए बिना कंपनी ने ये बात कही है कि मार्केट में इसे बहुत जल्द पेश किया जाएगा.हो

होगी दमदार बैटरी पैक 

बता दें कि पेरियर ने ये जानकारी भी दी है कि ई-ड्यूक के अलावा दो और इलेक्ट्रिक बाइक्स पर भी काम किया जा रहा है. इनमें पहली KTM E10 एक डर्ट बाइक होगी और दूसरी ई एलवी होगी जो स्क्रैंबलर बाइक बताई गई है. इलेक्ट्रिक ड्यूक के साथ संभवतः 5.5 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो 13.4 बीएचपी ताकत बनाता है. इस बाइक की सिंगल चार्ज में रेंज 100 किमी तक होने का अनुमान है.

Related Articles

Back to top button